शराब के नशे में जमकर किया हंगामा (इमेज- चाइना प्रेस)
कस्टमर्स हमेशा सही होते हैं. हर सेल्समैन और बिजनेसमैन इसी रुल के हिसाब से चलते हैं. अपने काम की सफलता के लिए कस्टमर्स की जरुरत का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी होती है. लेकिन कई बार ऐसे कस्टमर्स से भी पाला पड़ जाता है जिन्हें बर्दास्त करना मुश्किल होता है. ऐसे बदतम्मीज कस्टमर्स सिर्फ लोगों के लिए मुसीबत बढ़ाने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बददिमाग कस्टमर का वीडियो (Viral Video) शेयर किया गया. ये कस्टमर एक रेस्त्रां गया था, जहां उसकी हरकतों ने सभी को परेशान कर दिया.
मलेशिया के Subang Jaya के एक रेस्त्रां में रात के साढ़े 10 बजे ये घटना घटी. यहां आए एक कस्टमर ने काम करने वाले बांग्लादेशी वेटर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. आपको लग रहा होगा कि शायद वेटर ने खाना गिरा दिया होगा या ऑर्डर में भारी गड़बड़ी कर दी होगी. लेकिन नहीं. शख्स ने वेटर को थप्पड़ मारा क्यूंकि रेस्त्रां में उसकी पसंद का गाना नहीं बज रहा था.
बहस के बाद जड़ा थप्पड़
ये पूरा मामला चाइना प्रेस में छापा गया. बताया गया कि इस रेस्त्रां में लोगों की मनमर्जी से गाने बजाने की सुविधा है. शख्स जब अपने दोस्त के साथ रेस्त्रां के अंदर आया तभी से काफी रुड बिहेव कर रहा था. उसने बारटेंडर से अपनी पसंद का गाना चलवाने को कहा. लेकिन उसकी डिमांड को रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद वो गुस्से से तमतमा गया. उसने पहले बारटेंडर को पहले जमकर गालियां दी फिर थप्पड़ मार दिया.
पी रखी थी शराब
चाइना प्रेस को दिए इंटरव्यू में रेस्त्रां के मैनेजर ली ने बताया कि शख्स अपने एक और दोस्त के साथ वहां आया था. दोनों ने जमकर शराब पी रखी थी. दोनों जब से आए थे तब से ही काफी बदतमीजी कर रहे थे. जिस गाने की फरमाइश उन्होंने की, वो उस वक्त उनके पास अवेलेबल नहीं था. ऐसे में वो उनकी फरमाइश पूरी नहीं कर पाए. इसी बात पर शख्स ने बारटेंडर को चांटा मार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Favourite restaurant, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news