होम /न्यूज /अजब गजब /फ्लाइट में विंडो सीट चाहता था शख्‍स, पैसा भी दिया पर नहीं मिला, हैरान कर देगी वजह

फ्लाइट में विंडो सीट चाहता था शख्‍स, पैसा भी दिया पर नहीं मिला, हैरान कर देगी वजह

लंदन जाने वाले एक शख्‍स के साथ एक ऐसा वाकया हुआ कि आप भी हैरान रह जाएंगे. (Photo-twitter-@dhumchikdish)

लंदन जाने वाले एक शख्‍स के साथ एक ऐसा वाकया हुआ कि आप भी हैरान रह जाएंगे. (Photo-twitter-@dhumchikdish)

window seat in flight: विमान से आपको कहीं जाना हो और आपने विंडो सीट बुक की हो तो खुश मत हो जाइएगा. क्‍योंकि लंदन जाने व ...अधिक पढ़ें

फ्लाइट से यात्रा करते समय ज्‍यादातर लोग विंडो सीट पसंद करते हैं क्योंकि आसमान में बादल और शहर के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं. तमाम लोग इसके लिए एक्‍स्‍ट्रा पैसे भी देते हैं. हालांकि, कई बार अजीब स्थिति पैदा हो जाती है. लंदन जाने वाले एक शख्‍स के साथ ऐसा ही वाकया हुआ. उन्‍होंने ब्रिटिश एयरवेज के विमान में विंडो सीट बुक कराई थी. इसके लिए एक्‍स्‍ट्रा पैसे भी दिए. पर जो सीट उसे मिले उसे देखकर निराशा हाथ लगी. आप भी देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

ट्विटर पर अनिरुद्ध मित्तल (@dhumchikdish) नाम के एक शख्‍स ने आपबीती शेयर की. उन्‍होंने तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा, राइट साइड विंडो सीट के लिए अतिरिक्त भुगतान किया क्योंकि जब आप लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो उसकी सुंदरता देखकर मन खुश हो जाता है. पर जो सीट मिली उसमें विंडो ही नहीं थी. सीट की डिजाइन ही ऐसी थी कि आगे वाले और पीछे वाले को तो विंडो मिली पर उन्‍हें नहीं मिली. ब्रिटिश एयरवेज को टैग करते हुए उन्‍होंने पूछा, मेरी विंडो सीट कहां है.

मजाकिया अंदाज में आ रहे कमेंट
5 फरवरी को पोस्ट किए गए इस ट्वीट को छह हजार से ज्‍यादा लाइक्स मिले हैं. सैकड़ों लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. कई लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,ब्रिटिश और चोरी करने की उनकी पुरानी आदतें. अन्‍य ने लिखा, उन सभी में आपकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. उस फ्रेम पर नजर बनाए रख‍िए. एक ने मजाकिया अंदाज में उत्‍तर दिया. यह ऐप्पल द्वारा बनाया गया एक विमान है. कोई विंडो नहीं.

कई ने अपने साथ घटी घटना शेयर की
कई नेटिज़न्स ने भी इसी तरह का वाकया शेयर किया जब उन्हें ऐसी सीट मिली जिसमें विंडो नहीं थी. पिछले साल नवंबर में एक शख्‍स ने दिल को छू लेने वाली कहानी साझा की थी. जिसमें बताया था कि कैसे उसने एक बुजुर्ग दंपत्ति के लिए उड़ान के दौरान भोजन खरीदा, क्योंकि वे थके हुए लग रहे थे और यह पहली बार हवाई यात्रा कर रहे थे. अहमदाबाद, गुजरात के अमिताभ शाह, दिल्ली हवाई अड्डे से कानपुर जा रहे थे जब उन्होंने जोड़े को देखा और उन्हें उड़ान भरने में भी मदद की.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें