तहखाने में मिला मगरमच्छ.(Photo-Twitter-Jim Bologna)
किंग कोबरा अगर रास्ते में दिख जाए तो हालत खराब हो जाती है. कोई नहीं चाहता कि उससे आमना-सामना हो. क्योंकि यह इनमें इतना जहर होता है कि अगर एक बार डंस लें तो तीन घंटे के अंदर काम तमाम. पर आपको जानकर हैरानी होगी अमेरिका में एक शख्स ने किंग कोबरा समेत 200 जहरीले सांपों को पाल रखा था. इतना ही नहीं, तीन फुट लंबा मगरमच्छ भी इन सांपों के बीच रहता था. यह शख्स सांपों के साथ ही सोता था. फिर एक दिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसकी मौत हो गई. पुलिस घर पहुंची तो देखकर दंग रह गई.
इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, पेन्सिलवेनिया में एक छोटे से घर के अंदर मगरमच्छ, सांप, छिपकली और बिच्छू का बसेरा था. यहां 200 से ज्यादा सांप थे, इनमें से दो काले माम्बा, एक कोबरा और एक रैटलस्नेक समेत 60 बेहद जहरीले थे. पिंजरे में तीन फुट लंबा मगरमच्छ रखा हुआ था जो उसे तोड़कर बाहर आने पर आमादा था. बगल में वह शख्स मृत पड़ा हुआ था. यह देखकर अफसरों की टीम हैरान रह गई. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि एक शख्स ने आखिर इतने सांप पाले कैसे होंगे. उनके लिए खाने का इंतजाम कैसे करता होगा.
अधिकारी बोले, हमने पहले ऐसा कभी नहीं देखा
वन विभाग के अधिकारी जिम बोलोग्ना ने कहा, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. मैं आश्चर्यचकित था. हमने ऐसा तो देखा है कि किसी के पास बहुत सारी बिल्लियां हों, बहुत सारे कुत्ते हों, यहां तक कि बकरियां भी. पर मगरमच्छ पालते किसी शख्स को पहली बार देखा. पूरी टीम इसे देखकर हैरान थी. हमें इन सांपों को घर से हटाने में आठ घंटे लग गए. पुलिस ने युवक की मौत के कारणों का खुलासा तो नहीं किया लेकिन बोलोग्ना ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि आदमी को किसी सांप ने काटा था. क्योंकि वह सांप के साथ ही सोता था. हालांकि, उसकी मौत सांप के जहर से हुई हो, इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है.
तीन साल का बच्चा भी रहत था साथ
बोलोग्ना ने बताया कि इस घर में रहने वाले लोग सांपों का ही कारोबार करते थे. कुछ सांप ये लोग 2000 डॉलर यानी 1.65 लाख तक में बेचा करते थे. तीन साल का एक बच्चा भी उनके साथ रहता था. मगर बीते दिनों कारोबार के सिलसिले में चार लोग कहीं बाहर चले गए थे. घर बेहद साफ और सुरक्षित था. सभी जानवरों को अच्छे से रखा गया था. कुछ पिंजरे में भी थे. मगरमच्छ को तहखाने में एक छोटे से तालाब में रखा गया था. वह पिंजरे की तरह था. मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि वह सांप के साथ सोता था. बता दें कि यहां पर जहरीले सांप पालना अवैध है. इन लोगों पर1.5 करोड़ तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन