होम /न्यूज /अजब गजब /ये तो शौक की हद हो गई! पहले सर्जरी कर बढ़वाया सीना, फिर फटकर हुआ ऐसा हाल कि पहुंच गई अस्पताल

ये तो शौक की हद हो गई! पहले सर्जरी कर बढ़वाया सीना, फिर फटकर हुआ ऐसा हाल कि पहुंच गई अस्पताल

सौ.इंस्टाग्राम/1800leavemaryalone: मॉडल ने सर्जरी से बिल्ली जैसी आंख, बार्बी जैसी नाक और गुब्बारे से होंठ करवाए, अब पाना चाहती है पुरानी काया

सौ.इंस्टाग्राम/1800leavemaryalone: मॉडल ने सर्जरी से बिल्ली जैसी आंख, बार्बी जैसी नाक और गुब्बारे से होंठ करवाए, अब पाना चाहती है पुरानी काया

सर्जरी की शौकीन मॉडल Mary Magdalene को अस्पताल जाना पड़ गया. शरीर के हर अंग को नेचुरल से बदलकर प्लास्टिक सर्जरी से बदलवा ...अधिक पढ़ें

अब खूबसूरती का पैमाना पहले से काफी बदल चुका है कुदरत की दी गई देह दशा और खाया लोगों को रास नहीं आ रही इसीलिए उसे मनमुताबिक बदलने और उसके साथ ढेरों छेड़छाड़ करने की कुछ लोगों ने आदत बना ली है. या यूं भी कह सकते हैं की कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें सुंदर देह दशा रास नहीं आ रही. अलग और अनोखा बनने के चक्कर में वह खुद को इंसान से कुछ और ही दिखाना चाहते हैं. तभी तो ढेरों सर्जरी के बाद एलियन जैसी दिखने वाली मॉडल की हालत ऐसी हो गई क्यों उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.

सर्जरी की शौकीन मॉडल Mary Magdalene ने खुद के साथ इतना अत्याचार किया कि आखिर में उसे अस्पताल जाना पड़ा. शरीर के हर अंग को नेचुरल से बदलकर प्लास्टिक सर्जरी से बदलवाने की कड़ी में उसने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाकर उसका वजन 10 किलो कर दिया. लेकिन जब प्रकृति से छेड़छाड़ कुछ ज्यादा हो गई तो आखिर में फट गई छाती.

ये शौक बुरी चीज़ है!
मैरी मैग्डलीन एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें सर्जरी वाली मॉडल के तौर पर भी जाना जाता है. क्योंकि इन्होंने अब तक शरीर के हर अंगों पर इतनी सर्जरी करा ली है कि कुछ भी नैचुरल नहीं बचा. पहले बिल्ली जैसी आंख, बार्बी जैसी नाक के लिए कराई सर्जरी, फिर होठों को फूलाकर बना दिया गुब्बारे जैसा. कमर को चौड़ा कराया और सीने को इंप्लांट के बाद 10 किलो का करवाया तो, हद से ज्यादा होने के चलते एक का इंप्लांट फट गया. जिससे वो एलियन जैसी दिखने लगी. एक एक कर इनकी प्लास्टिक सर्जरी पर अब तक 81 लाख से ज्यादा रुपये खर्च हो चुके हैं. लेकिन अब हालत यह हो चुकी है कि इनकी कमर और टखने इनके खुद के मॉडिफाइड बदन का भार नहीं झेल पा रहे हैं. लिहाजा ये 30 की उम्र में ही बुजुर्गों सा जीवन जीने को मजबूर हो रही है. अब खुद का शरीर हिलाना मुश्किल हो गया तो व्हीलचेर का लेना पड़ रहा है सहारा.

अब हुआ गलती का एहसास, पाना चाहती है पुरानी काया
जरूरत से ज्यादा सर्जरी की वजह से इन्हें अब व्हीलचेयर से सफर करना पड़ता है क्योंकि कमर और पैर अब जवाब देने लगे हैं. सर्जरी की अधिकता से हुए नुकसान के बाद अब इन्हें अपनी गलती का अहसास होना शुरू हो चुका है. डेली मेल के मुताबिक, मैरी अब अपने प्राकृतिक स्वरूप को वापस पाना चाहती है और उसकी कोशिशों में लग गई है. क्योंकि अपनी सर्जरी के नकारात्मक असर ये हुआ की वो एलियन की तरह दिखने लगी हैं जबकि इनकी पुरानी तस्वीरें देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि इस सुंदर सी सूरत को उन्होंने इतना बिगाड़ दिया है.

Tags: Ajab Gajab news, Fashion, Khabre jara hatke, Model, Shocking news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें