होम /न्यूज /अजब गजब /अपनी लंबाई से पैसे कमा रही है महिला, ऑनलाइन उड़ाती है दोस्तों का मजाक, बौना बोल देती है ताने

अपनी लंबाई से पैसे कमा रही है महिला, ऑनलाइन उड़ाती है दोस्तों का मजाक, बौना बोल देती है ताने

6 फुट की लिज्जी का वीडियो हो रहा है वायरल (इमेज- यूट्यूब)

6 फुट की लिज्जी का वीडियो हो रहा है वायरल (इमेज- यूट्यूब)

सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर एक महिला अपनी हाइट से पैसे कमा रही है. 6 फ़ीट की ये महिला सिर्फ ऐसे वीडियोज डालती है, जिसमे ...अधिक पढ़ें

आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के लिए काफी जरुरी हो गया है. ना सिर्फ मनोरंजन के दृष्टिकोण से, बल्कि अब तो लोग इसके जरिये पैसे भी कमाने लगे हैं. जी हां, अब सोशल मीडिया कमाई का भी जरिया बन गया है. सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने वालों की लिस्ट में ही नाम आता है लिज्जी का. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसी महिला लिज्जी की, जिसका कहना है कि उसमें सिर्फ एक ही टैलेंट है. वो है उसकी लम्बाई. इसी के जरिये वो पैसे भी कमा रही है.

सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर लिज्जी अपने वीडियो डालती है. इन वीडियोज में लिज्जी खुद से कम हाइट के दोस्तों के साथ नजर आती है. इसके बाद उनसे अपनी लंबाई कंपेयर कर उनका मजाक बनाती है. 6 फ़ीट की लिज्जी के यूट्यूब चैनल का नाम द लिज्जी लिज्जी शो है. इसपर वो कॉमिक वीडियोज शेयर करती है. कुछ में लिज्जी अपने दोस्तों को टास्क देती है जिसमें उसे उठाना शामिल होता है.

करती है दोस्तों को चैलेंज
अपने चैनल पर लिज्जी मनोरंजक वीडियोज शेयर करती हैं. किसी में वो अपने दोस्त से खुद को उठाने के लिए कहती है तो कहीं उन्हें कुश्ती लड़ने का चैलेंज देती हैं. अपने हाइट की वजह से कई दोस्तों के साथ लंबाई कंपेयर करने को कहा था. इसमें लिज्जी की मदद की उनकी दोस्त टिटियना ने. दोनों ने अपनी लंबाई को कम्पेयर करने वाला वीडियो बनाया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

lizzy 6 feet

कम हाइट के दोस्तों का उड़ाती है मजाक

उड़ाती दिखी मजाक
अपने नए वायरल वीडियो में लिज्जी ने अपनी दोस्त का मजाक बनाया. पहले उसने अपनी फ्रेंड को इंट्रोड्यूज किया. इसके बाद दोनों ने वीडियो में डांस भी किया. बाद में लिज्जी ने अपनी दोस्त से उसकी हाइट पूछी. दोस्त ने जवाब दिया 4 फुट 10 इंच. इसके बाद लिज्जी ने उसकी हाइट गुएस करने को कहा. दोस्त ने जवाब दिया 5 फुट 6 इंच. लेकिन लिज्जी ने बताया कि ये गलत जवाब है. उसकी हाइट 6 फुट है. वीडियो में दोस्त की हाइट लिज्जी के सामने काफी कम नजर आ रही है. इतना ही नहीं, लिज्जी ने अपने हाथ और पैर का भी कम्पेरिजन किया. छोटी सी दोस्त के बगल में खड़ी लिज्जी वाकई विशाल नजर आ रही थी.

Tags: Khabre jara hatke, OMG, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें