70 साल की जुड़वा बहनों का दावा है कि दोनों ने मिलकर 100 साल सेक्स इंडस्ट्री में राज किया है
नीदरलैंड्स (Netherlands) की राजधानी एम्स्टर्डम (Amsterdams) अपने बदनाम रेड लाइट गलियों (Red Light Areas) के लिए जाना जाता है. यहां लोग अपनी सारी वाइल्ड फैंटसी के लिए इन गलियों का रुख करते हैं. यहां की सेक्स वर्कर्स (Life Of Sex Workers) का दावा है कि ऐसा एक दिन नहीं जाता जब उन्हें कई लोगों के साथ सोना पड़ता है. एक बार के लिए यहां लोग खाना भूल जाएं, लेकिन रेड लाइट एरिया में आना नहीं भूलते. इस बीच अब इन्हीं बदनाम गलियों से जुड़वा बहनें सामने आई हैं. इन्हें 2012 में डिस्ट्रिक्ट की ओल्डेस्ट विंडो गर्ल्स (Oldest Window Girls) का टैग मिला था. इनका दावा है कि वो दुनिया की सबसे बुजुर्ग सेक्स वर्कर्स (Oldest Sex Workers) हैं. अपने अनुभव को मिला दें तो दोनों बीते 100 साल से इस काम को कर रही हैं
एम्स्टर्डम की जुड़वा बहनें लुइस (Louis) और मार्टिन फ़ोक्केन (Martin Fokken) का दावा है कि दोनों बीते एक शताब्दी से सेक्स इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. दोनों ने 2012 में इस काम से रिटायरमेंट लिया था. इसके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी है जिसका नाम है मीट द फ़ोक्केन्स. इसमें उनकी लाइफ का पूरा एक्सपीरियंस बताया गया है. अब अपने उम्र के सत्तरवें पड़ाव पर पहुंच चुकी ये बहनें लोगों के साथ अपना अनुभव बांट रही हैं.
ऐसे आई सेक्स इंडस्ट्री में
बहनों ने The Guardian से बातें करते हुए बताया कि आखिर दोनों इस इंडस्ट्री में कैसे आई? लुइस ने बताया कि जब वो 20 साल की थी, तब गलियों में उसका पति उसे पीटा करता था. उसने लुइस पर पैसे कमाने का दवाब डाला. अपने बच्चों के लिए उसे सेक्स इंडस्ट्री में उतरना पड़ा. वहीं लुइस की बहन मार्टिन शुरुआत में रेड लाइट एरिया में झाड़ू लगाने का काम करती थी. लेकिन मर्दों की नजर उसपर पड़ी और उससे सर्विस की डिमांड की गई. बाद में वो अपनी बहन के साथ ही इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई.
सेक्स वर्कर पर है गर्व
इन बहनों ने बताया कि उन्हें सेक्स वर्कर बनने का अफ़सोस नहीं है. दोनों बहनें साथ थी इसलिए उन्हें इस इंडस्ट्री में एक-दूसरे का सहारा मिला. उन्होंने BBC को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपने करियर में कई अच्छी यादें मिली हैं. दोनों ने अब रिटायरमेंट ले लिया है जिसमें सबसे पहले लुइस ने अर्थराइटिस की वजह से अपना जॉब छोड़ा था. इसके बाद मार्टिन ने भी इसे छोड़ दिया. दोनों का मानना है कि समय के साथ इस इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है और आज ये काफी सेफ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Khabre jara hatke, Netherlands, Old Peoples, Sex worker