पूर्व मध्य रेल के 405 स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा दी जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुनिया में मैक्सिको सिटी (Mexico City) ऐसा शहर है, जहां सबसे ज्यादा मुफ्त वाईफाई हॉटस्पॉट (Wi-Fi Hotspots ) की सुविधा उपलब्ध है. ये हम नहीं कह रहे, ये रिकॉर्ड कर रहा है. हाल ही में इस शहर का नाम सबसे ज्यादा Free Wi-Fi Hotspots होने के लिए Guinness World Record में दर्ज किया गया है.
मैक्सिको सिटी (Mexico City) में कुल 21 हज़ार 500 हॉटस्पॉट्स मौजूद हैं, जिसका फायदा शहर के 90 लाख लोग उठाते हैं. ये वाई फाई हॉटस्पॉट्स ( Free Wi-Fi Hotspots) मुख्य रूप से सार्वजनिक वाहनों में लगाए गए हैं. महामारी के दौरान जब स्कूल बंद थे, तो हॉटस्पॉट्स इसलिए बढ़ाए गए थे, ताकि छात्र अपनी ऑनलाइन क्लासेज़ आराम से अटेंड कर सकें.
शहर की मेयर ने की पहल
मैक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शीनबैम (Mayor Claudia Sheinbaum) को सिंगल फ्री अर्बन वाई-फाई नेटवर्क (Urban Wi-Fi network) से सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट्स लोगों के लिए उपलब्ध कराने का अवॉर्ड दिया गया. मेयर का कहना है कि उन्होंने शहर के लाखों लोगों तक मुफ्त इंटरनेट ( Free Wi-Fi Hotspots) पहुंचाने का फैसला लिया. उन्होंने महामारी के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन लोगों तक इंटरनेट पहुंचाया, जो इसे अफोर्ड नहीं कर सकते थे. खास तौर पर पढ़ाी करने वाले छात्रों को इंटरनेट पाने का अधिकार उन्होंने दिया. जिनके घर पर कनेक्शन नहीं था, वे पब्लिक फ्री हॉटस्पॉट्स पर आकर अपना काम कर सकते थे.
ये भी देखें- Video: मैराथन में जूते पहनकर बतख ने लगाई दौड़, लोगों ने जमकर लु्टाया प्यार
Wi-Fi के और भी दिलचस्प हैं मामले
मैक्सिको में जहां फ्री वाई फाई दिया जा रहा है, वहीं कई जगहों पर मुफ्त में इंटरनेट देने से पहले बड़ी मज़ेदार शर्तें रखी जाती हैं. मसलन अमेरिका के सैक्सस में मौजूद एक थाई रेस्टोरेंट में दीवार पर Wi-Fi Password लिखकर चिपकाया गया है. इसकी वजह ये है कि खाना खाते हुए आप डिश की फोटो अपलोड कर सकते हैं. वहीं एक और थाई रेस्टोरेंट में ही लोगों को Wi-Fi Password पाने के लिए गणित का एक लंबा-चौड़ा समीकरण सुलझाना था. इस इक्वेशन का उत्तर ही पासवर्ड था, जिसका इस्तेमाल कस्टमर्स कर सकते हैं. हालांकि मैक्सिको सिटी में ऐसा कुछ नहीं है, आप आराम से वाई फाई कनेक्ट करके अपना काम कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazing news, Bizarre story, Internet Data