क्रिस्टीन कॉक्रेम ने कोई भी नई चीज़ नहीं खरीदी. (Credit-Christine Cockram)
हर इंसान का बजट और सेविंग को लेकर अपना तरीका होता है. कुछ लोग जितना कमाते हैं, उतना खर्च करने में भरोसा करते हैं तो कुछ लोग कमाते तो हैं, लेकिन खर्च करने से पहले काफी ज्यादा सोचते-समझते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताएंगे, जिसने अपनी ज़िंदगी में ज्यादातर चीज़ें दूसरों की इस्तेमाल की हुई ही खरीदी हैं. फिर ये चाहे कपड़े हों या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामान.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीन कॉक्रेम (Christine Cockram) के घर में आपको कोई भी चीज़ नई नहीं मिलेगी. चाहे वो उनके वॉर्डरोब में रखे हुए कपड़े हों या फिर रग. यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक सामान भी पहले इस्तेमाल हो चुके ही खरीदे जाते हैं. खाने-पीने के सामान में भी वो डिस्काउंट का खास ख्याल रखती हैं.
सामान सस्ता होने पर ही खरीदती है महिला
क्रिस्टीन न्यूकासल की रहने वाली हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. उन्होंने अपनी ज़िंदगी के 44 साल सिर्फ और सिर्फ सेकंड हैंड चीज़ों पर ही गुजार दिए. अब उनकी उम्र 59 साल है, जबकि उन्होंने अपनी ये आदत 16 साल की उम्र में ही विकसित कर ली. इससे न सिर्फ उन्हें शॉपिंग का मज़ा मिलता है बल्कि उनके लाखों रुपये भी हर साल बचते हैं. मिरर से बात करते हुए क्रिस्टीन बताती हैं कि अपनी इस आदत के लिए उन्हें कई लोगों से कॉम्प्लिमेंट मिलता है लेकिन उनकी मां को अपनी बेटी का ये तरीका पसंद नहीं है.
लोगों को गर्व से बताती हैं -खरीदा सस्ता सामान
दरअसल क्रिस्टीन की मां को अच्छा नहीं लगता है कि वो अपने सस्ते और यूज़ किए हुए सामान के बारे में सबको बताए. वहीं उनके बच्चों को उनका ये तरीका पसंद है. उनके बेटे डिज़ाइनर कपड़े और ब्रैंड पसंद तो करते हैं लेकिन चैरिटी शॉप से खरीदकर. आपको जानकर दिलचस्प लगेगा की सामानों की तरह ही उनका डॉग भी रेस्क्यू किया हुआ है, उन्होंने इसे खरीदा नहीं है. ज्यादातर किताबें और सोफे-पर्दे, सब कुछ सेकंड हैंड ही हैं. उन्हें कपड़ों पर पैसे खर्च करने में बहुत बुरा लगता है.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था