होम /न्यूज /अजब गजब /15 साल के लड़के के पेट से निकला मोबाइल चार्जर और हेयरपिन, एक्स-रे देख डॉक्टर भी हुए हैरान

15 साल के लड़के के पेट से निकला मोबाइल चार्जर और हेयरपिन, एक्स-रे देख डॉक्टर भी हुए हैरान

सौ.इंस्टाग्राम/prof.dr.yasardogan: 15 साल के लड़के की सर्जरी कर निकाला गया चार्जिंग केबल और हेयर पिन, डॉक्टर्स के भी उड़े होश

सौ.इंस्टाग्राम/prof.dr.yasardogan: 15 साल के लड़के की सर्जरी कर निकाला गया चार्जिंग केबल और हेयर पिन, डॉक्टर्स के भी उड़े होश

15 साल के बेटे को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद पैरेंट्स उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो एक्स-रे रिपोर्ट हैरान कर ...अधिक पढ़ें

बच्चे खेल-खेल में कई बार मुंह में कुछ ऐसा डाल लेते हैं. जो काफी मुश्किल खड़ी कर देता है. लेकिन ऐसा वो अनजाने में कर देते हैं. कभी मुंह में सिक्के डाल लेते हैं तो कभी अंगूठी, इयररिंग, पत्थर के छोटे टुकड़े या फिर कुछ भी ऐसा जो छोटा तो हो मगर पेट के लिए ठीक ना हो. पेट दर्द, उल्टी, सांस की समस्या जैसी तमाम दिक्कते हो जाती हैं. इसीलिए छोटे बच्चों के साथ बेहद सतर्क रहने की ज़रूरत होती है. लेकिन एक घटना ऐसी सामने आई जहां टीनएज लड़के ने बच्चों वाली हरकत कर दी.

15 साल के बेटे को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद पैरेंट्स उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो एक्स-रे रिपोर्ट हैरान करने वाली थी. लड़के के पेट में 3 फीट लंबा मोबाइल चार्जर केबल और एक हेयर क्लिप मिला. जिसे सर्जरी कर निकालना पड़ा. मामला तुर्की का है. जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम prof.dr.yasardogan पर शेयर की गई.

लड़के के पेट से निकला मोबाइल चार्जर का केबल
उसके रिपोर्ट के मुताबिक 15 साल के लड़के की पेट में भयानक दर्द था साथ ही उसे उल्टियां भी हो रही थी. जिसके बाद पैरेंट्स उसे अस्पताल लेकर गए. जहां एक्सरे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. लड़के के पेट में तीन फ़ीट लंबा चार्जिंग केबल और हेयरपिन नजर आया. पेट से केबल निकालने के लिए डॉक्टरों को लड़के की सर्जरी करनी पड़ी और फिर दोनों चीजों को बाहर निकाला गया. लेकिन इस घटना ने डॉक्टरों के साथ आम लोगों को भी हैरान कर दिया. सवाल था कि 15 साल के लड़के के पेट में ऐसी चीजें आखिर पहुंची कैसे. क्योंकि ऐसी हरकतें छोटे बच्चे करते हैं और 15 साल का लड़का इसके लिए काफी बड़ा है.

चार्जिंग केबल के साथ ही सर्जरी कर निकाला गया हेयरपिन
घटना के बारे में जिसने भी सुना वो इसलिए हैरान हो गया, क्योंकि 15 साल के लड़के ने गलती से केबल निगल लिया हो ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता. ऐसे में वो केबल लड़के के पेट तक कैसे पहुंचा ये अभी तक पता नहीं चला. यही वजह है कि बहुत से यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ये खबर देखने के बाद पूछ लिया की क्या लड़के का मानसिक स्वास्थ्य ठीक है. हालांकि इसके पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां पर ठीकठाक उम्र के लोगों के पेट से अजीबोगरीब चीजें सर्जरी के जरिए डॉक्टरों ने निकाली है. असम में 30 साल के युवक के पेट से भी हेडफोन निकाला गया तो वहीं एक महिला ऐसी थी जो एप्पल का आईपॉड कैप्सूल समझकर निगल गई थी. उसकी भी सर्जरी करनी पड़ी थी.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें