TikTok पर बेहद मशहूर सीरा @theintuitivewitchh नाम की जादूगरनी ने पैसे आकर्षित करने का तेल बनाया है. (Credit- Instagram)
दुनिया में पैसा (Money Earning Tips) इतना ज्यादा अहम हो चुका है, कि हर कोई इसे कमाने की दौड़ में जुटा हुआ है. ज़रा सोचिए अगर ऐसा हो कि किसी जादुई तरीके (Magic Trick to Earn Money) से अपने आप ढेर सारा पैसा आ जाए, तो कैसा होता? हमारे लिए भले ही ये मुश्किल हो लेकिन मॉडर्न ज़माने की जादूगरनी सीरा (Seirra) का कहना है कि उसने एक ऐसा जादुई मिक्सचर तैयार किया है, जो पैसे को आकर्षित करता है.
TikTok पर बेहद मशहूर सीरा @theintuitivewitchh ने अपने 3 लाख फॉलोअर्स के लिए एक ऐसे जादुई तेल की रेसिपी शेयर की है, जिससे पैसा आपकी ओर आकर्षित होने लगेगा. जादूगरनी का दावा है कि ये पैसे को आकर्षित करने का राज़ है. सीरा का दावा है जादुई तेल का इस्तेमाल करते ही पैसे आपके पास आने और टिकने लगेंगे. उन्होंने अपने मैजिक ऑयल की रेसिपी और इसे इस्तेमाल करने का तरीका एक टिकटॉक वीडियो के ज़रिये बताया है.
कैसे बनेगा पैसे वाला जादुई तेल?
Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक इस तेल को बनाने के लिए महिला पहले जलती हुई अगरबत्ती से साफ ट्यूब को पवित्र करती है. फिर इसके अंदर छोटे जेड क्रिस्टल्स डालती है. शीशी के अंदर क्रिस्टल्स डालने के बाद जादूगरनी क्रिसैंथेमम फ्लावर डालती है. बतल में सबसे ऊपर की तरफ दालचीनी के कुछ टुकड़े डालने के बाद महिला शीशी की बंद कर देती है. इस पोशन को अंगूर के तेल या फिर स्वीट ऑरेंज या लौंग के तेल में बनाया जाता है. इसके अंदर बेसिल की कुछ पत्तियां भी डाली जा सकती हैं. शीशी को तेल से भरने के बाद जादूगरनी इसे ढक्कन लगाकर सुरक्षित कर देती है.
ये भी देखें- Video: घर में आराम से बैठी हुई थी महिला, तभी दीवार पर रेंगता दिखा ‘शैतान’
कैसे होता है तेल का असर ?
जादूगरनी का कहना है कि इस तेल को अपनी कलाई और गर्दन पर लगाना है, ताकि पैसे आपकी तरफ आकर्षित हों. इतना ही नहीं वो इस तेल को अपने कैश और क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर भी लगाने की सलाह देती है. इस वीडियो को अब तक 11 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. Daily Star की खबर के मुताबिक इस तरह के पोशन के ज़रिये ये माइंडसेट बनाया जाता है कि आपको पैसे चाहिए. आप जैसा बार-बार सोचेंगे वैसा ही होगा, ऐसा मैनिफेस्टेशन कोच इनबाल होनिंगमैन का भी कहना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre story, Earn money, Magician
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात