नेवले ने छलांग मारकर पेड़ से गिराया सांप, फिर हुई खतरनाक लड़ाई... देखें VIDEO

फोटो साभारः वीडियो ग्रैब/ट्विटर
Mongoose and Snake Dangerous Fight: इस वीडियो में एक छोटा सा नेवला, लंबे से खतरनाक सांप को हवा में उछलकर नीचे गिराता है और फिर उसे पकड़ भी लेता है. सिर्फ इतना ही नहीं दो फुट का नेवला, अपने से तीन गुना लंबे सांप को पकड़कर घने जंगल के बीच ले जाता है.
- News18Hindi
- Last Updated: September 13, 2020, 6:54 PM IST
नई दिल्ली. सांप और नेवले (Mongoose and Snake) की कहानी बचपन से लेकर बड़े होने तक सभी ने सुनी या पढ़ी होगी. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा सा नेवला, लंबे से खतरनाक सांप को हवा में उछलकर नीचे गिराता है और फिर उसे पकड़ भी लेता है. सिर्फ इतना ही नहीं दो फुट का नेवला, अपने से तीन गुना लंबे सांप को पकड़कर घने जंगल के बीच ले जाता है. जाहिर सी बात है इतना सब कुछ सुनने के बाद आपके मन में भी सवाल आया होगा कि आखरिकार ऐसा-कैसा हो सकता है?
लेकिन ये मत भूलिए कि ये दुनिया बहुत ज्यादा बड़ी है और यहां कुछ भी हो सकता है. सांप और नेवले की इस लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर @wnashik_Forest ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पेड़ की शाखाओं पर चल रहा है. अचानक से नेवला आता है और एक छलांग लगाकर सांप को अपने नन्हे से मुंह में दबोच लेता है. अब देखिए आगे क्या होता है इस VIRAL VIDEO में...
ट्विटर यूजर शिवानी का कहना है कि उन्हें इस तरह की लड़ाई देखकर उन्हें डर लगता है.
लेकिन ये मत भूलिए कि ये दुनिया बहुत ज्यादा बड़ी है और यहां कुछ भी हो सकता है. सांप और नेवले की इस लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर @wnashik_Forest ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप पेड़ की शाखाओं पर चल रहा है. अचानक से नेवला आता है और एक छलांग लगाकर सांप को अपने नन्हे से मुंह में दबोच लेता है. अब देखिए आगे क्या होता है इस VIRAL VIDEO में...
क्या हुआ दो पल के लिए ये वीडियो देखकर आप भी सन्न रह गए न? जैसे आप सन्न हैं वैसे ही कई यूजर्स हैरान हैं. खबर लिखे जानें तक इस वीडियो पर 5 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके थे. वहीं, सैकड़ों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.The smaller the creature, the bolder its spiritSurvival of the Fittest#wildearth #wildlife #greenscreen pic.twitter.com/wFLnGSRh3a
— West Nashik Forest Department (@wnashik_forest) September 8, 2020
कुछ लोग वीडियो देखकर हैरान हैं तो वहीं, कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या ये कोबरा है?Was that cobra ?
— Shweta Phadnaik (@SPhadnaik) September 8, 2020
Scary... i always scare to watch fight b/w snake and mongoose 🙄😒
— Sravani (@sravani950570) September 8, 2020
ट्विटर यूजर शिवानी का कहना है कि उन्हें इस तरह की लड़ाई देखकर उन्हें डर लगता है.