होम /न्यूज /अजब गजब /छोटी सी बच्ची को काजल से यूं सजाया, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, लगा दी फटकार

छोटी सी बच्ची को काजल से यूं सजाया, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, लगा दी फटकार

काजल से चेहरे पर बिंदी और भवें बना देने से भड़के लोग (इमेज- इंस्टाग्राम)

काजल से चेहरे पर बिंदी और भवें बना देने से भड़के लोग (इमेज- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक महिला को अपनी बेटी का क्यूट वीडियो शेयर करना महंगा पड़ गया. लोगों ने उसकी जमकर फटकार लगा दी. ऐसा बच्ची ...अधिक पढ़ें

भारत में काफी समय से बच्चों को काजल लगाने का चलन है. गांव-देहात में तो बच्चों की आंखों में मोटे-मोटे काजल लगा दिए जाते थे. आज भी दादी-नानी काजल लगाने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि काजल लगाने से बच्चों की आंखों की रोशनी तेज होती है. असलियत में ऐसा नहीं होता. डॉक्टर्स के मुताबिक़, काजल बच्चों की आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. बच्चों की आंखें अपने आप ही सफाई कर लेती है. लेकिन लोग पुराने सोच को आज भी मानते हुए काजल लगा ही देते हैं.

इन्हीं बातों पर यकीन करती एक महिला ने अपनी बेटी के आंखों में जमकर काजल लगा दिया. ना सिर्फ बच्ची के आंखों में काजल लगाया गया, बल्कि काजल से ही बच्ची आइब्रो और उसे बिंदी भी लगा दी. बच्ची जहां क्यूट दिखाई दे रही थी, वहीं काफी फनी भी नजर आ रही थी. महिला ने अपनी बेटी की मासूमियत दिखाने के लुए इसका वीडियो पोस्ट कर दिया. लेकिन इसके बाद उसे लोगों ने जमकर लताड़ लगाईं. बच्चे के साथ ऐसा मजाक करने को लेकर मां को काफी-कुछ सुनाया गया.

प्यारे से कैप्शन के साथ हुआ था शेयर
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर ppippire नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं अपनी दादी और मां को देखे बिना नहीं जी सकती. जैसे ही ये वीडियो शेयर हुआ, लोगों ने इसपर जमकर नेगेटिव कमेंट्स शुरू कर दिए. इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. इसमें बच्ची के माथे ओर एक बड़ी सी बिंदी ड्रा दिखाई दे रही सुकि भवें भी ड्रा की गई है. बच्ची क्यूट के साथ फनी भी नजर आ रही है.

मां को जमकर पड़ी डांट
हालांकि, वीडियो के पोस्ट होने के बाद इसपर लोगों ने काफी कुछ कमेंट किया. एक शख्स ने लिखा कि ड्राइंग करनी है तो कागज़ पर करें. बच्चे के चेहरे पर नहीं. वहीं कई ने मां को बच्चे के चेहरे और आंख पर काजल ना लगाने की सलाह दी. उनका कहना था कि ये काजल बच्चों की आंख के लिए सही नहीं होता. बात अगर फैक्ट की करें, तो वाकई बच्चों के आंखों में काजल नहीं लगाना चाहिए. काजल में मौजूद केमिकल्स से बच्चों की आंख को नुकसान पहुंच सकता है. इतना ही नहीं, हो सकता है कि काजल लगाने के दौरान बच्चे की आंख में नाख़ून लग जाए. इससे भी बच्चों की आंख को नुकसान पहुंच सकता है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें