Social Media पर स्टार बनी हुई थी लड़की, तभी मम्मी ने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए. (Credit- Fernanda Rocha Kanner)
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग एक-एक फॉलोअर के लिए तरसते हैं और जिस शख्स के 17 लाख फॉलोअर्स हों, सोचिए क्या पॉपुलैरिटी होगी उसकी. Nina Rios नाम से सोशल मीडिया पर मौजूद एक लड़की के भी 1.7 मिलियन फॉलोअर्स थे, जब उसकी मम्मी ने उसके सारे अकाउंट्स पर डिलीट का बटन दबा दिया.
Fernanda Rocha Kanner नाम की मां ने अपनी 14 साल की बेटी वैलेंटिना (Valentina) को लेकर ऐसा कदम उठाया है . TikTok और Instagram पर बेहद एक्टिव रहने वाली अपनी बेटी के अकाउंट डिलीट करने को लेकर उनका कहना है कि हां ये थोड़ा सख्त कदम है, लेकिन ज़रूरी भी था. वे सोशल मीडिया पर बच्चों का ज्यादा समय बिताना मानसिक स्वास्थ्य और विकास के लिए सही नहीं मानती हैं.
Social Media Influencer बन चुकी थी लड़की
14 साल की वैलेंटिना सोशल मीडिया पर Nina Rios नाम से अपना अकाउंट चलाती थीं. उसके TikTok और Instagram को मिलाकर कुल 17 लाख फॉलोअर्स थे. इसी बीच मम्मी के उठाए गए इस कदम को लेकर लड़की सदमे में चली गई और उसने बताया कि वो इससे खुश नहीं है. उसे मां पर गुस्सा भी आया था और अब इस बात को लेकर भी वो श्योर नहीं है कि वो सोशल मीडिया पर दोबारा आएगी भी या नहीं. हालांकि मममी के इस फैसले को वो सीधे-सीधे गलत भी नहीं मानती हैं.
ये भी पढ़ें- बुढ़ापे में भी महिला को चढ़ा बच्चे पैदा करने का शौक, 51 की उम्र में पति से की 17वें बच्चे की डिमांड
‘कपड़े बेचने वाली मॉडल नहीं बनाना है बेटी को’
उधर वैलेंटिना की मां फर्नांडा रोचा कैनर (Fernanda Rocha Kanner) का कहना है कि वो अपनी बेटी को कोई चाइनीज़ कपड़े बेचने वाली मॉडल नहीं बनने देना चाहती. वे कहती हैं कि वो इससे भी कहीं ज्यादा अच्छी चीज़ें कर सकती है. किसी वर्चुअल कैरेक्टर को बनाकर उसकी तरह खुद को समझना और वैसे ही खुद को जज करना बेटी के मानसिक विकास के लिए अच्छा नहीं है. वे कहती हैं कि जब उन्होंने उसका अकाउंट खोला तो उन्हें 30 सेल्फी और कुछ डांस वीडियो दिखे. इसके बाद उन्होंने उसके अकाउंट को डिलीट कर दिया, उनका कहना है कि वो चाहतीं कि बेटी की ज़िंदगी में 20 मिलियन ऐसे लोग शामिल हों, जिन्हें वो जानती भी नहीं है. ये खतरनाक भी हो सकता है और उसे अपने आत्मविश्वास को भी खो सकती है.
.
Tags: Motherhood, Social Media Accounts, Social media influencers
प्रेग्नेंट Ileana D’Cruz ने पहली बार दिखाया बच्चे के पिता का चेहरा, बयां किया प्यार, बिना शादी के बनेंगी मां
नवाजुद्दीन से रिश्ता तोड़ इस शख्स के प्यार में पड़ीं आलिया! दुबई में हुई थी पहली मुलाकात, इटली में करता है ये काम
पहले इनकार, अब सरेआम इस हीरो ने किया इजहार, 'मिल गया मेरा प्यार', अल्लू अर्जुन, राम चरण की मौजूदगी में की सगाई