4 साल की बच्ची की मां रोज़ाना गांजा फूंकती है. (Credit-Britt Hibbitts)
Weed Addicted Mother: आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि कोई भी बुरी लत हो, उसे बच्चे के जन्म के वक्त ही छोड़ देना चाहिए ताकि उस पर बुरा असर न हो. खासतौर पर माताओं के लिए तो ये सलाह सबसे ज्यादा दी जाती है क्योंकि वे बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताती हैं. ऐसे में कोई बुरी लत या नशा हो, उससे बच्चा छोटी सी उम्र में ही रूबरू हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही मां के बारे में बताएंगे, जिसने अपने नशे से कभी कोई समझौता ही नहीं किया.
गांजा और भांग पर दुनिया के कई देशों में पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन कई देश ऐसे भी हैं, जहां गांजा और भांग की सीमित मात्रा का सेवन करने की इज़ाजत दी जाती है. कुछ देशों में तो लोगों को इसे अपने घर में लगाने की भी आज़ादी है. ऐसे ही खुले माहौल में रहने वाली ब्रिट हिबिट्स (Britt Hibbitts) नाम की महिला को गांजे की लत ऐसी लग चुकी है कि उसे अपनी 4 साल की बेटी का भी ख्याल नहीं है और वो धड़ल्ले से गांजा फूंकती है.
गांजा फूंकती है मां
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक चार साल की बच्ची की मां ब्रिट हिबिट्स (Britt Hibbitts) को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये एक बुरी लत है, जिससे उसकी बेटी छोटी सी उम्र में भी परिचित हो चुकी है. ब्रिट इसे अपनी अनिद्रा, तनाव, डिप्रेशन और ऑब्सेसिव कम्पल्शन डिसऑर्डर की दवा मानती है. उसका कहना है कि गांजा फूंकने की वजह से वो खुद को ऊर्जावान और धैर्यवान महसूस करती है. इतना ही नहीं गांजा उसे बेहतर मां बनने में भी मदद करता है क्योंकि वो इससे तनावरहित हो जाती है. इतना ही नहीं ब्रिट का कहना है कि अगर औरतों का वाइन पीना सही है तो फिर गांजा फूंकने में भी कोई बुराई नहीं है.
बच्ची गांजा को मानती है ‘बड़ों की दवाई’
32 साल की ब्रिट का काम घर से ही होता है, ऐसे में बेटी के साथ उनका ज्यादातर वक्त बीतता है. हालांकि वो गांजा पीने के लिए कमरे से बाहर निकलकर जाती हैं, लेकिन बेटी इसके बारे में जानती है और कई बार उन्हें गांजा फूंकते देख चुकी है. ऐसे में उन्होंने बच्ची को इसे ‘बड़ों की दवाई’ कहकर इंट्रोड्यूस किया है और बच्ची इसे ही सच मानती है. अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली ब्रिट को 15 साल की उम्र से ये लत लगी थी और वे तब से ही गांजा पी रही हैं. हालांकि लोग उनकी इस लत को सही नहीं मानते लेकिन खुद ब्रिट को इससे खास फर्क नहीं पड़ता.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news