Viral Video: धमाल मचा रहा है मां बेटे का धांसू डांस, ‘नाच मेरी रानी’ पर लाडले संग जमकर नाचीं महिला
Written by:
Last Updated:
इंस्टाग्राम lohi_ravi पर शेयर वीडियो में मां बेटे की डांसर जोड़ी ने धमाल मचा दिया. मां-बेटे की जुगलबंदी ने लोगों का दिल जीत लिया. नोरा फतेही और गुरु रंधावा के फेमस गाने ‘नाच मेरी रानी’ पर मां और लाडले के डांस वीडिओ को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.
सौ.इंस्टाग्राम/lohi_ravi: मां बेटे की डांसिग जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, एक नहीं बार-बार देखना चाहेंगे आप
डान्स किसे अच्छा नहीं लगता. कुछ खुलकर नाचना जानते हैं तो कुछ अपनी इच्छाओं को दबा लेते हैं. लेकिन मौका मिले तो डांस के शौकीन अपना जलवा दिखाने से पीछे नहीं रहते. बात उन मांओं के लिए है जो घर परिवार की जिम्मेदारियों में उलझकर अपने शौक को पीछे छोड़ देती हैं. लेकिन जब बच्चों का साथ मिले तो फिर से थिरकने से खुद को रोक नहीं पातीं. और जब जोड़ी मां बेटे की हो फिर तो धमाल मचना तय है. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां युवा बेटे के साथ मां ने ऐसा डांस किया कि लोग उनके दिवाने हो गए.
इंस्टाग्राम lohi_ravi पर शेयर वीडियो में मां बेटे की जोड़ी का डांस धमाल मचा रहा है. बेटे के साथ मां ने ऐसी कमाल की जुगलबंदी की, जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही. नोरा फतेही और गुरु रंधावा के फेमस गाने ‘नाच मेरी रानी’ पर मां और लाडले ने जमकर डांस का जलवा बिखेरा. वीडिओ को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले.
छा गई मां-बेटे की डांसिंग जोड़ी
सोशल मीडिया पर मां बेटे की जोड़ी का डांस खूब वायरल हो रहा है. ब्लैक जींस में बेटा और हरी साड़ी में मां ने जैसे ही डांस जोड़ी बनाकर नोरा फतेही के गाने पर कमर लचकाना शुरू किया, लोग वाह वाह करने को मजबूर हो गए. फिर तो गुरु रंधावा के गाए गाने ‘नाच मेरी रानी’ पर दोनों ने इतना कमाल का डांस परफॉर्मेंस दिया जो लोगो का दिल जीतने में कामयाब रहा. कमाल की बात तो यह थी कि युवा बेटे के साथ कदम से कदम मिलाती मां कहीं से भी बेटे से कम नहीं पड़ रही थी. दोनों ने हूबहू स्टेप कर दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर मां बेटे की जोड़ी का डांस खूब वायरल हो रहा है. ब्लैक जींस में बेटा और हरी साड़ी में मां ने जैसे ही डांस जोड़ी बनाकर नोरा फतेही के गाने पर कमर लचकाना शुरू किया, लोग वाह वाह करने को मजबूर हो गए. फिर तो गुरु रंधावा के गाए गाने ‘नाच मेरी रानी’ पर दोनों ने इतना कमाल का डांस परफॉर्मेंस दिया जो लोगो का दिल जीतने में कामयाब रहा. कमाल की बात तो यह थी कि युवा बेटे के साथ कदम से कदम मिलाती मां कहीं से भी बेटे से कम नहीं पड़ रही थी. दोनों ने हूबहू स्टेप कर दिल जीत लिया.
View this post on Instagram
बेटे के साथ नाची मां तो लोगों ने की जमकर तारीफ
मां और बेटे की ये जोड़ी लोगों को कितना पसंद आ रही है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस डांस वीडियो को 10 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. जो अपने आप में एक कमाल है. बेटा युवा है उसके अंदर जोश, उत्साह और डान्सिंग कमाल की है जो लाजमी है. लेकिन मां ने भी इस उम्र में खुद की फिटनेस और डान्सिंग शौक को ऐसे बरकरार रखा है कि बेटे के साथ जुगलबंदी करने में कहीं से भी कम नहीं पड़ी. मां का जोश और उत्साह लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर गया.
मां और बेटे की ये जोड़ी लोगों को कितना पसंद आ रही है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस डांस वीडियो को 10 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. जो अपने आप में एक कमाल है. बेटा युवा है उसके अंदर जोश, उत्साह और डान्सिंग कमाल की है जो लाजमी है. लेकिन मां ने भी इस उम्र में खुद की फिटनेस और डान्सिंग शौक को ऐसे बरकरार रखा है कि बेटे के साथ जुगलबंदी करने में कहीं से भी कम नहीं पड़ी. मां का जोश और उत्साह लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें