घटना के पीछे की वजह सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे. (Credit-Facebook)
Mother stabbed own daughter 17 times: आपने दुनिया में ऐसी कई कहानियां पढ़ी होंगी, जिसमें मां अपने बच्चों के लिए अपनी ज़िंदगी तक दांव पर लगा देती है. हालांकि आज एक ऐसी मां की कहानी, जिसने अपनी बेटी की ही जान ले ली. बच्ची भी ऐसी, जिसने अभी-अभी दुनिया देखनी शुरू की थी. आप जब इस घटना के पीछे की वजह सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे क्योंकि ये काफी अजीब और दर्दनाक है.
ये कहानी है जस्टिन एम जॉनसन नाम की 23 साल की महिला और उसकी 3 साल की बेटी की. उसके ऊपर आरोप है कि उसने अपनी फूल की नाजुक बेटी की हत्या चाकू से गोदकर कर दी. आमतौर पर ऐसी स्थिति की कोई किसी मां से ऐसे व्यवहार की कल्पना भी नहीं कर सकता क्योंकि मां को तब भी दर्द होता है, जब बच्चे को ज़रा सी चोट लग जाए.
मां ने फूल सी बेटी को 17 बार मारा चाकू
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन जॉनसन नाम की मां ने 3 साल बेटी सटॉन मैरी मॉसर को बुरी तरह से मौत के घाट उतार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक बेटी ने दो दिन पहले ही अपना तीसरा बर्थडे मनाया था और उसके बाद अपनी मां की सनक का शिकार हो गई. बच्ची को मां ने 17 बार चाकू घोंपकर मारा और उसका शव प्लास्टिक के कचरे वाले बैग में डाल दिया था. बच्ची के मामा यानि महिला के भाई ने जब उसके पैर को बिन बैग से बाहर आते देखा तो उसने पुलिस को कॉल करके ये बात बताई. जब पुलिस पहुंची तो हत्यारी मां वहां से जा चुकी थी.
एनिमेशन कैरेक्टर के कहने पर हत्या
साढ़े चार घंटे बाद पुलिस को महिला मिल पाई. मिली जानकारी के मुताबिक वो कब्रिस्तान में सोने के बाद घर लौटी थी और फिर सुसाइड अटेम्प्ट किया था. हालांकि इसके बाद उसके बेटी की हत्या कर दी. महिला का कहना है कि उसे ये सब SpongeBob यानि एक अमेरिकन एनिमेशन सीरीज़ के कैरेक्टर ने करने के लिए कहा था. मां ड्रग्स लेती थी और उसका ये दावा बेहद अजीब था. हालांकि मामले की सुनवाई के बाद बच्ची की मां को उम्रकैद की सज़ा दी गई है.
.
Tags: Ajab Gajab, Crime News, Viral news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत