सालों से गांव में आ रही है 'रहस्यमय' आवाज़! कई बार हुई जानने की कोशिश, पर हर बार रही बेकार...
Written by:
Last Updated:
Mystery Sound in Village for Years: दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं, जो किसी रहस्य की वजह से जानी जाती हैं. इंग्लैंड के यॉर्कशायर में मौजूद ऐसा ही एक गांव है, जहां दिन-रात एक रहस्यमय सी आवाज़ आती रहती है.
दिन-रात ये साउंड लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहा है.(Credit- Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)Mysterious Village: आपने ऐसी तमाम जगहों के बारे में सुना होगा, जिनके साथ ऐसी-ऐसी कहानियां जुड़ी होती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं. एक ऐसा ही गांव इंग्लैंड में भी है, जहां अनोखा रहस्य छिपा हुआ है. यहां के लोग अपने गांव से बहुत प्यार करते हैं लेकिन उन्हें दिक्कत ये है कि वो अपने प्यारे घर और गांव में रात को सुकून की नींद नहीं सो सकते. ऐसा चोर-लुटेरों के डर से नहीं बल्कि एक अजीब से साउंड की वजह से है, जो सालों से उनका चैन छीन रहा है.
दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं, जो किसी रहस्य की वजह से जानी जाती हैं. इंग्लैंड के यॉर्कशायर में मौजूद ऐसा ही एक गांव है, जहां दिन-रात एक रहस्यमय सी आवाज़ आती रहती है. गांव का नाम होमफील्ड है और इसे आसानी से सुना जा सकता है. किसी इंजन या वॉशिंग मशीन की आवाज़ की तरह दिन-रात ये साउंड लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहा है. दिलचस्प बात तो ये है कि इस आवाज़ के पीछे का सोर्स कोई नहीं जानता.
दिन-रात आती रहती है अजीब आवाज़
इंग्लिश गांव में आने वाले हमिंग वाले साउंड के पीछे की वजह आज तक कोई जान नहीं पाया है. कई सालों से यहां के निवासी इस तरह की आवाज़ सुन रहे हैं और इसके पीछे का सोर्स जानने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि लोकल अथॉरिटीज़ ने इसके पीछे की वजह जानने के लिए एक कंसल्टेंट भी हायर किया था, लेकिन वो भी इस रहस्य को सुलझा नहीं पाया. यहां रहने वाले लोग बता रहे हैं कि आवाज़ किसी वॉशिंग मशीन या डीज़ल इंजन के चलने जैसी होती है. लगातार इस तरह की आवाज सुनने की वजह से गांव के लोगों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है क्योंकि वे रात में सो भी नहीं पाते हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि उनके दिमाग की नसें फटने लगती हैं.
इंग्लिश गांव में आने वाले हमिंग वाले साउंड के पीछे की वजह आज तक कोई जान नहीं पाया है. कई सालों से यहां के निवासी इस तरह की आवाज़ सुन रहे हैं और इसके पीछे का सोर्स जानने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि लोकल अथॉरिटीज़ ने इसके पीछे की वजह जानने के लिए एक कंसल्टेंट भी हायर किया था, लेकिन वो भी इस रहस्य को सुलझा नहीं पाया. यहां रहने वाले लोग बता रहे हैं कि आवाज़ किसी वॉशिंग मशीन या डीज़ल इंजन के चलने जैसी होती है. लगातार इस तरह की आवाज सुनने की वजह से गांव के लोगों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है क्योंकि वे रात में सो भी नहीं पाते हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि उनके दिमाग की नसें फटने लगती हैं.
About the Author
Prateeti Pandey
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा...और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें