डायनासोर की ही तरह कर देंगे पृथ्वी से इंसानों का अंत (इमेज- नासा)
दुनिया के निर्माण के बाद से आए दिन इसमें बदलाव आता रहता है. स्पेस पर हर मिनट कोई ना कोई हलचल होती रहती है. पृथ्वी पर इन हलचलों से कोई खासा फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन जहां कोई बड़ा बदलाव आता है, वैज्ञानिक इसे लेकर अलर्ट हो जाते हैं. अभी तक आपने ऐसी कई खबरें सुनी होंगी जहां दुनिया खत्म होने की बात कही जाती है. कई मौकों पर पृथ्वी से उल्कापिंड के टकराने की न्यूज भी सामने आई. लेकिन लास्ट मोमेंट में ये उल्कापिंड अपना रास्ता बदल लेते हैं.
अब नासा के साइंटिस्ट जेम्स गर्विण ने नई चेतावनी जारी की है. जेम्स ने बताया कि जितना नजर आता है, उससे कई गुना ज्यादा उल्कापिंड स्पेस में टूट रहे हैं. ये उल्कापिंड हमारे सोचे साइज से काफी बड़े हो सकते हैं. इसमें से कुछ पृथ्वी से टकराने की फ़िराक में भी हैं. दरअसल, साइंटिस्ट्स के रिसर्च के मुताबिक़, हर 6 से 7 लाख साल में कोई एक ऐसा उल्कापिंड टूटकर आता है जो सीधे पृथ्वी से टकरा जाता है. जेम्स के मुताबिक़, ये उल्कापिंड एक बार फिर टूट कर स्पेस से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है.
तीन गुना बढ़ी है संख्या
नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के चीफ साइंटिस्ट जेम्स ने नई रिसर्च की है. इसमें सामने आया है कि स्पेस में टूटने वाले उल्कापिंड की संख्या तीन गुना बढ़ी है. इसमें से कुछ तो इतने बड़े हैं कि अगर पृथ्वी से टकराए तो दुनिया खत्म हो जाएगी. पृथ्वी के क्रेटर में जिस तरह से विस्फोट होता है उसी तरह स्पेस में विस्फोट होता है. अगर जेम्स के रिसर्च को सच मानें तो पृथ्वी पर जब ये उल्कापिंड टकराएंगे तो न्यूक्लियर हमले जैसा ही विस्फोट होगा.
डायनसोर का किया था अंत
आपको बता दें कि इन्हीं उल्कापिंड विस्फोट ने पृथ्वी से डायनासोर का अंत कर दिया था. जेम्स के मुताबिक, ऐसा ही एक उल्कापिंड अब अगर पृथ्वी से टकराया तो इंसान का अंत हो सकता है. हालांकि, ये कब होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. लेकिन अगर एविडेंस पर यकीन करें तो अंजाम काफी डरावने हो सकते हैं. स्पेस के ये विशालकाय पत्थर पृथ्वी पर भारी तबाही ला सकते हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Nasa, Weird news
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल