मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे करीबी माना जाता है. माना भी क्यों ना जाए. इस दुनिया में किसी भी ने रिश्ते से 9 महीने पुराना रिश्ता होता है दोनों का. सोशल मीडिया पर इस रिश्ते की क्लोजनेस दिखाता एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है.
दुनिया की हर महिला के लिए मां बनने का अहसास सबसे ख़ास होता है. एक नई जिंदगी को अपने अंदर पालकर महिला इस दुनिया में लेकर आती है. 9 महीने महिला की बॉडी अलग-अलग स्थितियों से गुजरती है. कई तरह के बदलाव उसकी बॉडी में आते हैं. तब जाकर एक बच्चा इस दुनिया में आता है. बच्चे को पैदा करने में भी महिला को भीषण दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसा कहा जाता है कि बच्चे को जन्म देने के समय होने वाला दर्द बॉडी की कई हड्डियों को एक साथ टूटने के बराबर होता है.
मां और बच्चे के रिश्ते को दिखाता कई वीडियो अब तक आपने देखा होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इस रिश्ते के नए आयाम को दिखाता वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा जन्म के तुरंत बाद अपनी मां को छोड़ने से इंकार करता नजर आ रहा था. मां के गर्भ से तो डॉक्टर्स ने बच्चे को बाहर निकाल लिया. लेकिन वो कुछ इस तरह से अपनी मां से चिपक गया कि कोई भी किसी भी तरह से उसे अलग ही नहीं कर पाया.
डिलीवरी के तुरंत बाद का वीडियो
आमतौर पर डॉक्टर्स बच्चे की डिलीवरी के बाद उसकी सफाई करने के लिए ले कर चले जाते हैं. भारत में ज्यादातर ऐसा ही होता है. बच्चे की सफाई के बाद उसे घरवालों को दिया जाता है. आखिर में उसे मां के पास लाया जाता है. लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं होता. वहां जन्म के तुरंत बाद सबसे पहले बच्चे और मां का स्किन टू स्किन स्पर्श करवाया जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से दोनों का संबंध मजबूत होता है. डिलीवरी के तुरंत बाद इस बच्चे को भी मां के पास लाया गया था.
The newborn baby who doesn’t want to leave his mother…
Aweeeeeeeee ❤️pic.twitter.com/U39puexcQJ— The Figen (@TheFigen_) March 24, 2023
मां को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था बच्चा
जैसे ही डॉक्टर्स ने बच्चे को मां के पास पहुंचाया, वो मां के चेहरे से चिपक गया. कितनी भी कोशिश की गई, वो अलग होने को तैयार नहीं था. मां भी बच्चे को देखकर भावुक हो गई. करीब 22 सेकंड तक दोनों यूं ही चिपके रहे. ये क्यूट वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया, जहां से वायरल हो गया. अभी तक इसे हज़ारों बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसे सच्चे प्यार की परिभाषा बताया. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news