शादी एक ऐसा बंधन है, जो विश्वास और प्यार पर टिका रहता है. लेकिन शादी धोखे के मामले भी कम नहीं होते. कई केसेस में लोग झूठ बोलकर गलत लड़की (Fraud In Marriage) से शादी करवा देते हैं या लड़का बदल देते हैं. शादी में धोखे का ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद (Gaziabaad) से सामने आया, जहां एक महिला अपनी शादी के मात्र तीन महीने बाद ही मां बन गई. ये महिला शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी. उसने अपने पति से इस बात को छिपाए रखा. जब दोनों की शादी हुई थी, तब महिला छह महीने की प्रेग्ननेंट थी.
मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला का पेट लगातार फूलता ही जा रहा था. महिला की शादी 18 मार्च को गाजियाबाद के मोहन नगर में रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी की रात ही पति ने पत्नी से उसके पेट को लेकर सवाल किया था. पति को अपनी बीवी का पेट निकला हुआ दिखा. जब उससे पूछा गया तो महिला ने बहाना बनाया कि शादी में ज्यादा खाने की वजह से उसके पेट में गैस बन गई थी, जिससे पेट फूल गया था. इसके बाद कई दिनों तक गैस के बहाने से बीवी ने प्रेग्नेंसी को छिपाया.
शादी के एक महीने बाद महिला ने पति को बताया कि वो प्रेग्नेंट है. खबर सुनने के बाद पति ने उसे लॉकडाउन की वजह से वीडियो कॉल पर डॉक्टर से कंसल्ट कर दवाइयां देनी शुरू की. लेकिन जब बीच में पति ने अल्ट्रासाउंड करवाया तो रिपोर्ट देखते ही पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. महिला के पेट में 9 बच्चा पल रहा था. इसके बाद तो पति ने क्लिनिक में ही बवाल मचाना शुरू कर दिया. उसने अपने ससुराल वालों को बुलाया और उनके साथ ही बीवी को भेज दिया. जिसके बाद महिला ने मायके में ही बच्चे को जन्म दिया. अब पति ने इस मामले को लेकर कोर्ट में अर्जी दी है कि उसकी शादी रद्द की जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Illegal Marriage, Khabre jara hatke, Marriage news, Shocking news