होम /न्यूज /अजब गजब /अब स्पेस में खुलेगा 'Oyo', रोमांस करने रॉकेट में जाएंगे लोग, रुम का किराया उड़ा देगा होश

अब स्पेस में खुलेगा 'Oyo', रोमांस करने रॉकेट में जाएंगे लोग, रुम का किराया उड़ा देगा होश

एक टिकट का दाम ही आम इंसान को बेदम कर देगा (इमेज- सांकेतिक)

एक टिकट का दाम ही आम इंसान को बेदम कर देगा (इमेज- सांकेतिक)

जब दो लोग प्यार में होते हैं, तो वे ऐसी जगह तलाशते हैं, जहां कोई डिस्टर्बेंस न हो. उन्हें सिर्फ एकांत चाहिए. फिर चाहे व ...अधिक पढ़ें

प्यार एक ऐसा अहसास है, जिसमें डूबे शख्स को दिन-रात का पता नहीं चलता. अगर दोनों साथ हैं, तो फिर उन्हें किसी और बात की परवाह नहीं होती. चाहे कैसी भी जगह हो, सिर्फ एकांत होना चाहिए. प्यार करने के लिए बस इतनी ही दरकार होती है. हालांकि, कई बार इस प्यार के अहसास को ख़ास बनाने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट्स किये जाते हैं. लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए कई तरह के सरप्राइजेस देना भी पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं, तो नासा आपके लिए एक खास मौका लेकर आई है.

नासा के मुताबिक़, अभी तक किसी ने भी स्पेस में संबंध नहीं बनाए हैं. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ अंतरिक्ष में संबंध बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है. यानी अब आप अपने पार्टनर के साथ स्पेस में रोमांस कर सकेंगे. इसे 68 माइल हाई क्लब नाम दिया गया है. स्पेस टूरिस्ट्स इसका हिस्सा बन स्पेस में अपने पार्टनर के कपड़े उतार पाएंगे. ये सब कुछ करने के लिए आपको ज्यादा समय तक इन्तजार भी नहीं करना पड़ेगा. नासा के प्लान के मुताबिक़, आप स्पेस में अपने पार्टनर के साथ इसी साल के अंत तक रोमांस कर पाएंगे.

शुरू होने वाली है कमर्शियल फ्लाइट
नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट जोस हर्नांडेज़ ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस साल जैसे ही कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत होगी, उसके बाद प्यार में पागल स्पेस टूरिस्ट्स को स्पेस में रोमांस करने से कोई नहीं रोक पाएगा. ये चाहे तो स्पेस में ही एक दूसरे के स्पेससूट को उतार प्यार कर पायेंगे. ये ना तो इलीगल होगा ना ही नामुमकिन. हालांकि, अभी तक किसी ने ऐसा किया नहीं है. ऐसे में इस बात का प्रेडिक्शन नहीं किया जा सकता कि ऐसा कैसे होगा?

love in space

स्पेस में रोमांस का सपना हो सकता है पूरा

ये है नासा का प्लान
जोस ने 2001 में यूएस स्पेस एजेंसी ज्वाइन की थी. अब 60 साल के जोस ने बताया कि स्पेस में संबंध बनाया जा सकता है. ये नामुमकिन नहीं है. लेकिन चूंकि वहां लोग लिमिटेड समय के लिए जाते हैं, ऐसे में हर एक मिनट का काम पहले से तय होता है. लेकिन अब वहां जाने वाले स्पेस टूरिस्ट्स इसका भरपूर मजा ले सकते हैं. उनके लिए कोई रुल नहीं होगा. हालांकि, जोस ने स्पेस से जुड़े कई मिथक का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अमूमन ऐसा कहा जाता है कि स्पेस में जाने वाले लोग प्यार के भूखे हो जाते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. स्पेस प्रोग्राम्स में उनपर इतना प्रेशर होता है कि वो अपने लिए सोच ही नहीं पाते. ऐसे में रोमांस तो दूर की बात है. नासा के इस कमर्शियल प्लेन के टिकट का दाम आपको हैरान कर सकता है. अगर आप स्पेस में इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 3 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च करने होंगे. इतना ही है एक टिकट का दाम. तो जरा सोचिये अपने पार्टनर के साथ आपको इसका दोगुना अमाउंट भरना होगा.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG News, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें