Advertisement

गरीबों का घर है या लग्जरी AC कोच? छत से टपकने लगा पानी तो बाल्टी बना सहारा! वीडियो वायरल

Last Updated:

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री अनिल ने बताया कि M-3 कोच में छत से झरने की तरह पानी आ रहा था. जब दमोह में बारिश हो रही थी तभी से लगातार पानी कोच में छत से गिर रहा है

X
title=

झांसी. बारिश के मौसम में गरीबों के घर की छत से पानी टपकना कोई नई बात नहीं है. भारतीय रेलवे की ट्रेन में भी ये नजारा दिखना आम हो चला है. बस ट्रेन का नाम और नंबर बदल जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गोंडवाना एक्सप्रेस में देखने को मिला. गौरतलब है कि जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के M-3 कोच की छत से अचानक पानी गिरने लगा. इस वजह से कोच में सफर कर रहे मुसाफिरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेन के कोच की छत से बारिश का पानी M-3 कोच के अंदर गिरने से मुसाफिरों के कपड़े भी भीग गए. इसकी शिकायत करने के बाद ट्रेन के झांसी पहुंचने पर दो तीन रेल कर्मी पहुंचे और जहां पानी टपक रहा था उस फर्श को साफ किया और वहां नीचे बाल्टी लगाकर चले गए. वहीं शिकायत मिलने के बाद ट्रेन अटेंड करने पहुंचे रेलवे के जेई का कहना है कि इसका समाधान रेलवे वर्कशॉप में होगा.

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री अनिल ने बताया कि M-3 कोच में छत से झरने की तरह पानी आ रहा था. जब दमोह में बारिश हो रही थी तभी से लगातार पानी कोच में छत से गिर रहा है. जिसकी शिकायत करने पर कुछ लोग सुधारने आए. लेकिन, पानी आना बंद नहीं हुआ. यात्री बलप्रीत ने बताया कि कोच M3 में बारिश का पानी छत से आ रहा था शिकायत करने पर दो-तीन लोग आए और उन्होंने नीचे बाल्टी लगा दी और सफाई करके चले गए.
जेई बोले, अभी कोई समाधान नहीं
शिकायत मिलने के बाद ट्रेन को अटेंड करने पहुंचे रेलवे के जेई एस एच मीणा ने बताया कि मुझे सूचना मिली थी कि 22181 ट्रेन में पानी गिर रहा है. जांच में पाया कि पानी हल्का टपक रहा है. कार्रवाई तो रेलवे के वर्कशॉप पर होगी. तभी यह ठीक होगा. यह कहते हुए वह अपना पल्ला झाड़ कर आगे बढ़ गए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
गरीबों का घर है या लग्जरी AC कोच? छत से टपकने लगा पानी तो बाल्टी बना सहारा!
और पढ़ें