होम /न्यूज /अजब गजब /बुढ़ापे में लड़कों को टक्कर दे रहे हैं ताऊ, बाइक पर दिखाया खतरनाक स्टंट, देखिए Viral Video

बुढ़ापे में लड़कों को टक्कर दे रहे हैं ताऊ, बाइक पर दिखाया खतरनाक स्टंट, देखिए Viral Video

ताऊ तेज़ रफ्तार में बाइक पर कमाल दिखा रहे हैं. 
(Credit- Instagram/aaisahebh_official_07 )

ताऊ तेज़ रफ्तार में बाइक पर कमाल दिखा रहे हैं. (Credit- Instagram/aaisahebh_official_07 )

Old Man Performed Bike Stunt:आमतौर पर लड़कों को जोश में बाइक पर स्टंट दिखाते हुए देखा जाता है, जो खतरनाक होते हैं लेकिन ...अधिक पढ़ें

Old Man Performed Bike Stunt: इंसान की कच्ची और पक्की उम्र के बीच फर्क यही होता है कि लोग छोटी उम्र में अपना भला-बुरा नहीं समझ पाते लेकिन बड़े होते ही उन्हें खतरा और रिस्क जैसी चीज़ें समझ में आने लगती हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनकी उम्र तो बढ़ जाती है लेकिन समझदारी उनसे कोसों दूर रहती है. ऐसे ही एक ताऊ का वीडियो वायरल हो रहा है, जो बुढ़ापे में चलती बाइक से स्टंट दिखा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आजकल लोग तरह-तरह की एक्टिविटीज़ डालकर पब्लिक अटेंशन हासिल करने की कोशिश करते हैं. कई बार इस कोशिश में कुछ लोग अपनी जान का खतरा मोल लेने से भी नहीं चूकते. ऐसे ही एक वीडियो में आप एक बुजुर्ग को खतरनाक स्टंट (Dangerous stunt) करते हुए देख सकते हैं, जो किसी को भी घबराने पर मजबूर कर दे.

ताऊ को नहीं है कोई परवाह
वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग मोटरसाइकिल पर गजब के स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. आप इन्हें देखकर सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इनके अंदर इतनी एनर्जी आती कहां से है? किसी खतरे की परवाह किए बिना न सिर्फ वो तेज़ रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे हैं बल्कि कई बार दोनों हाथों से हैंडल भी हटा लेते हैं और बाइक की सीट पर कूदने लगते हैं. उन्हें देखकर आपको लगेगा कि किसी नौजवान ने अभी बाइक सीखी है और अपने स्किल को दिखा रहा है.

लोगों ने कहा – संभलकर ताऊ!
वीडियो को इंस्टाग्राम पर aaisahebh_official_07 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3.1 मिलियन यानि 31 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 1.75 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोगों ने वीडियो पर मज़ेदार कमेंट किया है. किसी ने इनके प्रो एनर्जी लेवल की तारीफ की है तो किसी ने कहा अगर कहीं कुछ हो गया तो पूरी ज़िंदगी बिस्तर में गुजरनी है.

Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें