होम /न्यूज /अजब गजब /OMG! गुस्से से फुफकारते ज़हरीले कोबरा को युवक ने पिलाया बोतल से पानी, Video वायरल

OMG! गुस्से से फुफकारते ज़हरीले कोबरा को युवक ने पिलाया बोतल से पानी, Video वायरल

X
बोतल

बोतल से पानी पीता सांप

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो कोबरा सांप को बोतल से पानी पिलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा. दोनों कोबरा(नाग)प्रजाति के स ...अधिक पढ़ें

अनूप पासवान

कोरबा. जहरीले सांप को देख आम तौर पर लोगों की सांसें थम जाती हैं. भय से लोग भाग खड़े होते है या फिर सांप को मार देते है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो कोबरा सांपों को बोतल से पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. नाग प्रजाति के यह दोनों सांप काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं. लेकिन, स्नेक रेस्क्यूर उन्हें बड़े ही आराम से पानी पिला रहा है. ऐसा वीडियो काफी रेयर देखने को मिलता है. कोबरा की गिनती दुनिया के बेहद जहरीले सांपों में होती है.

गर्मी का मौसम आते ही लोगों के साथ वन्य जीव जंतु भी पानी की तलाश में यहां-वहां भटकने लगते हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा एक शख्श गुस्सैल बड़े दो कोबरा सांपों को बोतल से बड़े इत्मीनान से पानी ला रहा है. यह वीडियो कोरबा जिले का है. बताया जा रहा है कि वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी रेस्क्यू किए हुए सांपों को जंगल में छोड़ने गए थे.

जितेन्द्र सारथी ने बताया जैसे ही कोबरा को डिब्बे से बाहर निकाला वो फन फैला कर बैठ गया. इसके बाद, उन्होंने एक-एक कर इन दोनों जहरीले सांपों को पानी पिलाया. यह पल बहुत खास था. दोनों सांपों ने बड़े आराम से पानी पिया और जंगल में ओझल हो गए.

न्यूज़ 18 लोकल आपको आगाह करता है कि इस वीडियो को देखकर आप इस तरह की रील बनाने के लिए खतरे से ना खेलें. जहरीले कोबरा को पानी पिला रहा शख्स प्रशिक्षित स्नेक रेस्क्यूर है.

Tags: Chhattisgarh news, Cobra snake, Drinking Water, Korba news, OMG News, Video Viral

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें