कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. 2019 में जिस वायरस का नाम भी कोई नहीं जानता था, आज उसने कई रुपों और नए नामों के साथ तबाही मचानी शुरू कर दी है. इस वायरस ने डेल्टा और ओमीक्रोन (Omicron) के रुप में तबाही मचाई. भारत में कोरोना की तीसरी लहर की रफ़्तार थोड़ी कम हुई है. अब संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन इसी बीच खबर आई है होंग-कोंग (Hong Kong) से, जहां अब ओमीक्रोन की तबाही चरम पर है.
कुछ दिनों पहले ही होंग-कोंग में लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया था. भीड़भाड़ के बीच लोगों को जमकर मस्ती करते देखा गया था. इस दौरान जमा हुई भीड़ की वजह से अचानक ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया. अब आलम ये हैं कि यहां के अस्पतालों में बेड नहीं है. ऐसे में मरीजों को अस्पताल के कार पार्किंग में खुले में बिस्तर पर लिटा दिया जा रहा है. ओमीक्रोन पर नियंत्रण करने में होंग-कोंग सरकार फेल हो गई है. ऐसे में यहां स्थिति काफी गंभीर बन गई है.
18 फरवरी को होंगकोंग में एक दिन में सबसे अधिक 66 सौ केस सामने आए. ये इस वेरिएशन की देश में शुरुआत है. देश में अभी कोविड जीरो प्लान चल रहा है जिसमें देश के बॉर्डर सील किये हुए हैं और बाहर से आने वाले को 21 दिन के लिए क्वारेंटाइन होना पड़ता है. इसके बावजूद यहां कोरोना की मार शुरू हो गई है. फेसबुक पर ऐसे कई वीडियोक शेयर किये गए, जिसमें मरीज अस्पताल के बाहर पार्किंग में ही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. संक्रमितों को एक के पीछे एक स्ट्रेचर पर लिटा दिया गया है.
बता दें कि होंगकोंग में करीब 11 सरकारी अस्पताल हैं जहां बेड फुल हो चुके हैं. साथ ही इमरजेंसी सर्विस भी हाई अलर्ट पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, देश के अस्पतालों के बेड पहले से ही फुल हो चुके हैं. अब जब ओमीक्रोन का कहर बाकी के देशों में कम हो रहा है, होंगकोंग में स्थिति बदतर होती जा रही है. साउथ चाइना मार्निंगपोस्ट की खबर के मुताबिक, अभी यहां के लिए 100 मिलियन रैपिड टेस्ट किट्स डिस्पैच किये गए हैं. देखना है कि यहां कोरोना कितनी तबाही मचाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Hong kong, Khabre jara hatke, OMG News, Omicron New Case, Shocking news, Weird news