होम /न्यूज /अजब गजब /देशभक्ति में झूमझूम कर नाची एक पैर वाली लड़की, 'देश मेरा रंगीला' बजते ही लगी थिरकने, जोश और हौसला जीत लेगा दिल

देशभक्ति में झूमझूम कर नाची एक पैर वाली लड़की, 'देश मेरा रंगीला' बजते ही लगी थिरकने, जोश और हौसला जीत लेगा दिल

सौ.इंस्टाग्राम/abhaygiri21: तिरंगा पहनकर डांस करते हुए खूब खुश दिखी दिव्यांग लड़की, एक पैर पर झूम-झूमकर नाचीं

सौ.इंस्टाग्राम/abhaygiri21: तिरंगा पहनकर डांस करते हुए खूब खुश दिखी दिव्यांग लड़की, एक पैर पर झूम-झूमकर नाचीं

इंस्टाग्राम abhaygiri21 पर शेयर वीडियो में एक बच्ची के डांस ने लोगों को चकित कर दिया एक पैर से लड़की ने देशभक्ति गाने पर ...अधिक पढ़ें

जो लोग अपनी छोटी छोटी परेशानियों को अपनी हार या फिर मजबूरी बताते हैं, वैसे लोगों के लिए बुलंद हौसले वाले लोग मिसाल बन सकते हैं. ऐसे लोग बड़ी बड़ी मुश्किलों को अपनी हिम्मत के आगे मात देने में कामयाब हो जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे वायरल वीडियो में एक बच्ची एक टांग पर देशभक्ति गाने पर झूम झूमकर नाचते दिखाई दीं. उसके हौसलों को देख लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की.

इंस्टाग्राम abhaygiri21 पर शेयर वीडियो में एक बच्ची ने ऐसा डांस किया कि लोगों को चकित कर दिया. उसकी वजह थी लड़की के सिर्फ एक पैर ही होना. जिसके बल पर उसने देशभक्ति गाने पर झूम झूमकर ऐसा नृत्य किया कि लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गई. वीडियो देखने वाला हर कोई उसके जज्बे और हौसले को सलाम करता नजर आया.

एक पैर पर नाचकर लड़की ने जीत लिया दिल
‘देश मेरा रंगीला’ गाने पर एक पैरों वाली बच्ची ने डांस करना शुरू किया, तो कोई सोच भी नहीं सकता था कि वो इतनी देर टिक पाएगी. पैर में लगी एक चोट या फ्रैक्चर आपको हफ्तों तक बिस्तर पर बैठने को मजबूर कर देता है. लोग अपने दर्द की दुहाई देने लग जाते हैं. लेकिन उस बच्ची के चेहरे पर एक पैर ना होने का कोई गम या शिकन नजर नहीं आई. बल्कि वो तो देशभक्ति के रंग में रंगी और उसी से ओतप्रोत होती दिखाई दी.

View this post on Instagram

A post shared by Abhay Giri (@abhaygiri21)

दिव्यांग लड़की जज़्बे और हौसले को लोगों ने किया सलाम
वायरल वीडियो किसी स्कूल के समारोह का लग रहा है, जहां शायद 26 जनवरी का जश्न मनाया जा रहा था. लड़की ने तिरंगा ओढ़ रखा था और एक पैर के बल पर ‘देश मेरा रंगीला’ गाने पर झूम झूमकर नाच रही थी. चेहरे पर मुस्कान और जोश भी साफ दिखाई दे रहा था. जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा. सोशल मीडिया पर यूज़र्स लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं और उसके बुलंद हौसले और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- ‘इस बहादुर लड़की को मेरा सलाम, एक पैर नही होते हुए भी क्या खूबसूरत डांस की है’. तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- ‘यह इस बात का सटीक उदाहरण है कि जो आपके पास नहीं है उस पर ध्यान न दें केवल जो आपके पास है उस पर ध्यान केंद्रित करें’. वीडियो हर किसी के दिल को छू गया. इसे 15,000 से ज्यादा लाइक्स मिले.

Tags: Ajab Gajab news, Dance, Khabre jara hatke, Tricolor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें