तस्वीर में छुपा है एक जीव, दिमाग चकरा देगी रेखाओं के बीच जीव की तलाश
जिस किसी को ऐसा लगता है कि वो इतना इंटेलीजेंट है कि तस्वीर में छुपी ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियों को सुलझाने में महारत हासिल कर चुका है. तो समझ लीजिए कि यह उसकी गलतफहमी होगी. क्योंकि जब जब कोई अपने दिमाग पर ज़ोर देकर तस्वीर में छुपी एक चुनौती को सुलझाता है, तब तक एक और नई और मुश्किल चुनौती तैयार खड़ी मिलती है. ठीक वैसे ही जैसे इस बार काली सफेद रेखाओं के जरिए आपको दिमागी कसरत के लिए मजबूर करने आ रहे हैं तस्वीर के ज़रिए भ्रम पैदा करने वाले चैलेंजर्स.
Optical illusion challenge: ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर में इस बार काली सफेद रेखाओं के बीच एक जीव ऐसे छुपा है कि किसी को दिखाई नहीं देगा. देखने में तस्वीर बिल्कुल साफ और सपाट नजर आएगी. जिसमें काली और सफेद रेखाओं से कुछ डिजाइन बनी हुई है, लेकिन आप सोच भी नहीं पाएंगे कि इन्हीं रेखाओं के बीच एक ऐसा जीव छिपा है जो किसी को दिखाई नहीं दे रहा.
डिजायन वाली तस्वीर में छुपा है एक जीव
चुनौती के तौर पर पेश की गई तस्वीर इस बार काली सफेद रेखाओं से एक डिजाइन के तौर पर बनाई गई है. इन्हीं आड़ी टेढ़ी रेखाओं में कहीं कोई जीव छिपकर आप की नज़रों को धोखा देने में कामयाब हो रहा है. अगर आपको खुद की तेज नजरों और शातिर दिमाग पर ज़रा भी यकीन है तो आप इस चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं. मगर एक बात का ख्याल रखिएगा. जितना आसान आप इस तस्वीर वाली चुनौती को समझ रहे हैं. ये उतनी आसान है नहीं.
रेखाओं के बीच क्या आपको दिखी चिड़िया?
ब्लैक एंड व्हाइट रेखाओं वाली तस्वीर में छुपी चुनौती का मकसद है आपकी दिमागी कसरत कराना. जो आप इस चुनौती में जुटने के बाद खुद ब खुद समझ जाएंगे. तस्वीर में छुपे प्राणी को खोजना इतना आसान नहीं है. उसके लिए आपकी अपनी आँखों को थोड़ा भींचना पड़ेगा. थोड़ी खुली और थोड़ी बंद आंखों के साथ तस्वीर को कुछ ऊपर और कुछ नीचे करके देखने की कोशिश करनी होगी. तब कहीं जाकर आपको नजर आएगी हल्की सी वो आकृति जो एक जीव की है. और वो जीव है एक उड़ता परिंदा. अगर अभी आप को कोई कन्फ्यूजन है तो ऊपर देखें तस्वीरों में वह आकृति हम साफ साफ दिखा देंगे उम्मीद इसके बाद थोड़ी दूर हो जाएगी आपकी कंफ्यूज़न.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news