सौ.ट्विटर:भ्रम वाली तस्वीर में खोजना है कुत्ता, एक जैसे रंग के चलते पांडा के बीच मुश्किल होगी तलाश
चुनौती के तौर पर पेश की जाने वाली तस्वीरें हमारे दिमाग को तेज करने में सहायक होती हैं. ऐसी तस्वीरें खुद में ऐसा भ्रम जाल फैलाने की काबिलियत रखती हैं, जो आपको इतना कन्फ्यूज कर दें कि असली नकली और सही गलत का फर्क समझना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इन तस्वीरों की पहेलियों को सुलझाने की प्रैक्टिस अक्सर करते रहने से आपका ना सिर्फ दिमाग तेज होता है, बल्कि किसी भी चीज़ को समझने की ऑब्जर्वेशन स्किल और नज़रिया भी बेहतर होता है. तभी तो बेहद लोकप्रिय होने लगी हैं ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में एक डॉगी की तलाश करनी है, जो ढेर सारे पांड्या के बीच छुपकर आपको धोखा देने में कामयाब हो रहा है. लेकिन अगर आपको अपने तेज दिमाग और पैनी नजरों पर यकीन है तो 4 सेकंड में पांडा के झुंड में बैठे डॉगी को खोज निकालना होगा. जो साबित करेगा कि आपका दिमाग वाकई इतना तेज़ है कि आप जीनियस कहलाएंगे.
पांडा की भीड़ में खोजना है कुत्ता
चुनौती से भरी तस्वीर में आपको हर तरफ ब्लैक एंड व्हॉइट पांडा ही नज़र आएंगे. लेकिन आपकी चुनौती इन पांडाओं के बीच एक अलग जानवर की तलाश करना है. जो आप ही नहीं, किसी को भी नज़र नहीं आ रहा होगा. जिन्हें अपनी पैनी नज़रों पर बेहद भरोसा होगा, उन्हें भी पांडा के झुंड वाली तस्वीर में एक कुत्ते को खोजने में अच्छी खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी. यकीनन तस्वीर में छुपे कुत्ते को खोजने के लिए आंखों के साथ दिमाग के घोड़े भी दौड़ाने पड़ेंगे.
एक जैसे रंग के चलते पांडा के बीच कुत्ते की तलाश मुश्किल
अगर आप वाकई तस्वीर में पांडा के बीच कुत्ते को खोजना चाहते हैं तो बता दें कि वो आपको आसानी से नहीं दिखेगा. क्योंकि पांडा के काले-सफेद रंग की ही तरह कुत्ता भी काले सफेद रंग का ही है. मगर तेज़ दिमाग वाले उसके आकार के अंतर को खोजने में कामयाब हो जाएंगे. जहां पांडा का चेहरा बड़ा और गोल है वहीं डॉगी अपनी नाक और आंख के थोड़े अंतर के चलते पकड़ा जा सकता है. लेकिन इस अंतर को बखूबी समझने वाले ही ऐसा कर पाएंगे. जिसने डॉगी को 4 सेकेंड के अंदर खोज निकाला, वो सुपर स्मार्ट कहलाएगा. लेकिन जो अब तक जूझ रहे हैं उनके लिए ऊपर दी गई तस्वीर में जवाब मौजूद है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Quiz, Weird news