मिस्टर बीन की क्लिपिंग से इस गाने और स्टेप्स को जिस तरह मैच किया गया है, वो कमाल है. (Credit- Instagram/frk.magazin)
सोशल मीडिया पर कोई चीज़ अगर लोगों को पसंद आ जाए तो ये रातोंरात वायरल हो जाती है. इस वक्त पाकिस्तान की लड़की आयशा (Pakistani girl Ayesha viral dance) का डांस भी कुछ इसी तरह इंटरनेट पर छाया हुआ है. लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ (Mera Dil Ye Pukare Pakistani Girl Dance) पर आयशा के मूव्स लोगों को खासा इम्प्रेस कर रहे हैं. इस गाने पर ढेरों रील्स भी बन चुकी हैं, लेकिन आज इसी डांस का मिस्टर बीन वर्ज़न ( Mr Bean version of Mera Dil Ye Pukare Aaja) देखकर यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
पड़ोसी देश पाकिस्तान की लड़की आयशा का खूबसूरत डांस इस वक्त सोशल मीडिया (Viral Dance Video Of Ayesha) पर सबका अटेंशन पा रहा है. इस गाने के तमाम वर्ज़न के बाद अब आइकॉनिक कॉमिक कैरेक्टर मिस्टर बीन भी इस दौड़ में उतर आए हैं. वायरल ट्रेंड में लड़के और लड़कियों ने डांस करके रील बनाए होंगे, लेकिन मिस्टर बीन की क्लिपिंग से इस गाने और स्टेप्स को जिस तरह मैच किया गया है, वो वाकई कमाल है.
इससे बेहतर वीडियो नहीं देखा होगा!
वायरल हो रहे वीडियो में मिस्टर बीन के पुराने शो की क्लिपिंग को मेरा दिल ये पुकारे आजा… गाने के बीट्स पर एडिट किया गया है. पहले आयशा के डांस की क्लिप दिखाई गई है, जिसे मिस्टर बीन के फनी क्लिप से गाने के साथ सिंक किया गया है. जिस तरह से इसे स्टेप्स और एक्सप्रेशन के साथ एडिट किया गया है, वो ऐसा लग रहा है मानो परफेक्ट मैच है. आप भी इसे ज़रूर देखिए.
View this post on Instagram
लोगों को खूब आया मज़ा
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर frk.magazine नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 6 दिन पहले शेयर की गई इस क्लिप को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अब इसे 6.1 मिलियन यानि 61 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढाई लाख से भी ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. लोगों ने इस पर मज़ेदार कमेंट भी किए हैं और कहा है कि इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. कुछ लोगों ने तो इसे ओरिजनल से भी अच्छा बता दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral on Internet, Viral video news, Viral Video on Social Media