साउथवेस्ट एयरलाइंस ने खुद ट्विटर शेयर किया यह फनी वीडियो.
अगर आप किसी बस, ट्रेन या अन्य सार्वजनिक वाहन में सफर करते हैं तो अक्सर सोचते हैं कि बगल वाली सीट खाली मिल जाए तो मजा आ जाए. आराम मिल जाएगा. कई लोग इसके लिए तमाम तरह के दिमाग भी बढ़ाते हैं कुछ लोग टोपी रख कर चले जाते हैं तो कुछ लोग रुमाल. मगर यही तरीका एक शख्स ने विमान में यात्रा के दौरान अपनाया. आप जानकर हैरान होंगे कि इस शख्स ने अपने पास की 3 सीटें खाली करा लीं और पूरी जर्नी पांव फैलाकर उन सीटों पर सोता रहा. एयरलाइन ने खुद इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मामला अमेरिका का है. साउथवेस्ट एयरलाइंस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह मत सोचिए कि आप जो कर रहे हैं, वह हमें दिखाई नहीं दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे यह शख्स सीट बचाने के लिए 4 तरीके अपनाता है. बोर्डिंग के वक्त पहले वह एक सीट पर बैठा हुआ है और दूसरे सीट पर टोपी लगा देता है ताकि दूसरे पैसेंजर्स को लगे कि इस सीट पर कोई और आदमी बैठा हुआ है. थोड़ी देर बाद वह खुद ही दूसरों को सीट ऑफर करने लगता है, लेकिन आप जानकर हैरान सिर्फ लड़कियों को ही सीट ऑफर करता है. लड़कियां उसे सनकी समझ बैठती हैं और डर के आगे बढ़ जाती है.
Don’t think we don’t see y’all out there trying. pic.twitter.com/het7ZPp7cM
— Southwest Airlines (@SouthwestAir) March 18, 2023
फेक ब्रेकअप स्टोरी सुनाकर रोने लगा
सीट बचाने के लिए शख्स ने तीसरा तरीका भी अपनाया. जब एक महिला आकर उससे पूछती है कि यह सीट खाली है तो एक झटके में बोल देता है कि नहीं, इस पर कोई बैठा हुआ है. इसके बावजूद शख्स रुकता नहीं है. जब उसे लगता है कि अब तो प्लेन पूरा भर चुका है और कोई ना कोई आकर बैठ ही जाएगा, तो वह फोन पर बात करने लगता है. ऐसा दिखाने लगता है कि उसका ब्रेकअप हो गया है. पलभर में वह रोने भी लगता है. इतना रोता है कि बगल वाली सीट से एक महिला रुमाल लेकर उसके पास पहुंच जाती है कि आंखें पोंछ लो भाई. जब विमान उडने लगता है तो यह शख्स आसानी से दोनों सीटों पर पांव फैलाकर सो जाता है.
71 हजार से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
एयरलाइन के सीसीटीवी कैमरे में यह वीडियो रिकॉर्ड हो गया और उन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर कर दिया. अब तक 71000 से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. 700 से ज्यादा लोगों ने लाइक और तमाम लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा, मुझे आश्चर्य है कि आपने इसे शेयर किया. मेरे पास कंपेनियन पास है और आप अक्सर हमें अलग-अलग बोर्डिंग ग्रुप देते हैं. एक कंपेनियन के बगल में बैठना स्वाभाविक है. तो आप मुझे कोशिश करने और बचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ते. आपको इस प्रक्रिया को बदलना चाहिए. इस पर एयरलाइन ने जवाब दिया, कंपेनियन को लगातार बोर्डिंग पोजीशन मिलेगी, बशर्ते कि कंपेनियन पास धारक चेक इन करता है और पहले बोर्डिंग पोजीशन प्राप्त करता है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news