Pathaan Jhoome Jo Pathaan: थिएटर के अंदर नाचने लगे Shah Rukh Khan के फैन्स
Pathaan Jhoome Jo Pathaan: फिल्मों का लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा क्रेज रहता है. वहीं अगर फिल्म किसी सुपरस्टार की हो तो उनके फैन्स फॉलोअर्स की क्रेजिनेस की बात ही कुछ और है. ऐसे ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के रिलीज होने पर सिनेमाघरों में देखने को मिली है. शाहरुख खान की यह चार साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म के फैन्स सिनेमाघरों के बाहर पटाखे फोड़कर और ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. मूवी हॉल के अंदर पर्दे पर पठान के गाने लोग गा रहे हैं और नाच रहे हैं. सोशल मीडिया पर पठान फीवर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
थिएटर के अंदर पर्दे के आगे फिल्म के फैन्स फॉलोअर्स का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के फायर इमोटिकॉन्स के साथ कैप्शन में लिखा, “सनक को देखो. #PathaanReview #PathaanTrailer #Shivठाकरे ब्लॉकबस्टर,” अब वायरल हो रहे इस वीडियो में फैन्स और फिल्म देखने जाने वाले लोग पठान के गाने पर झूम रहे हैं और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ के हाथों में पठान के पोस्टर भी देखे जा सकते हैं.
look at the craze 🔥🔥🔥#PathaanReview #PathaanTrailer #ShivThakare . Blockbuster
— Damon (Back up id ) (@_RCBTweets04) January 25, 2023
कुछ घंटे पहले शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 60,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या अभी भी बढ़ रही है. इसे 1,400 से अधिक लाइक्स और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “किंग वापस आ गया है!!” एक अन्य ने दिल के इमोटिकॉन के साथ लिखा, “सनक वास्तविक @iamsrk है.” तीसरे ने लिखा, “#पठान के प्रशंसक पागल हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepika padukone, Shah rukh khan, Viral news, Viral video