तस्वीरें देख बता सकते हैं क्या है इन दोनों का रिश्ता? 50% से ज्यादा लोग देते हैं गलत जवाब

इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों को जोड़ों की असलियत के बारे में अनुमान लगाना होता है (फोटो क्रेडिट- siblingsordating, Instagram)
एक वायरल इंस्टाग्राम अकाउंट (Viral Instagram Account) जिसका नाम "भाई-बहन या डेटिंग" (Siblings or Dating) है, जुलाई के बाद से अब तक इसके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स जुटा चुका है. यह अकाउंट साथ में दो लोगों की तस्वीरें (photos) पोस्ट कर लोगों से उनके बीच के संबंध का अनुमान लगाने को कहता है. और लोग अक्सर ही इस खेल में फेल होते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: November 18, 2020, 8:25 PM IST
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अगर एक ही परिवार (Family) के लोग एक जैसे दिखते हों. अक्सर लोग एक जैसे दिखने वाले लोगों को साथ देख अंदाजा लगा लेते हैं कि वे एक ही परिवार के होंगे. लेकिन इससे इतर बहुत ही मजाकिया लगने वाली एक और बात भी होती है, जब प्रेमी-प्रेमिका (Lovers) भी भाई-बहन (Siblings) जैसे दिखते हैं. इन्हें देख किसी को बिछुड़े हुए जुड़वा बच्चों (Twins) जैसा अहसास भी हो सकता है. लेकिन ऐसे अजीबोगरीब विचार को एक वायरल इंस्टाग्राम अकाउंट (Viral Instagram Account) ने खेल में बदल दिया है. इसका नाम ही "भाई-बहन या डेटिंग" (Siblings or Dating) है. जुलाई के बाद से अब तक इसके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. यह अकाउंट साथ में दो लोगों की तस्वीरें (photos) पोस्ट कर लोगों से उनके बीच के संबंध का अनुमान लगाने को कहता है. लोग अक्सर ही इस खेल में फेल होते हैं और भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका (lovers) या प्रेमी-प्रेमिका को भाई-बहन (siblings) बता देते हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब आधे से ज्यादा लोग इन फोटोज पर गलत जवाब दे रहे थे.
प्रेमी-प्रेमिका के एक जैसा दिखने के बारे में अक्सर ही कहा जाता है कि शायद आप एक-दूसरे के साथ इतना समय बिताते हैं कि आप एक जैसे दिखना लगते हैं. या आप खुद ही किसी ऐसे को अपने साथ के लिए चुनते हैं, जो आपके ही जैसा हो. हालांकि इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो खेल चल रहा है, उसकी लत बहुत बुरी है, आप खुद ही खेलकर देखें-
30. बहन-बहन
प्रेमी-प्रेमिका के एक जैसा दिखने के बारे में अक्सर ही कहा जाता है कि शायद आप एक-दूसरे के साथ इतना समय बिताते हैं कि आप एक जैसे दिखना लगते हैं. या आप खुद ही किसी ऐसे को अपने साथ के लिए चुनते हैं, जो आपके ही जैसा हो. हालांकि इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो खेल चल रहा है, उसकी लत बहुत बुरी है, आप खुद ही खेलकर देखें-
1. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
2. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
3. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
4. भाई-बहनView this post on Instagram
5. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
यह लोकप्रिय इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स को सीधे कमेंट करके संदिग्ध जोड़ों की तस्वीरों के बारे में अनुमान लगाने को कहता है. ये कमेंट लोग अकाउंट की ओर से लगाई गई जोड़ों की तस्वीरों पर कर सकते हैं. तस्वीर के साथ एक पोल भी लगाया जाता है ताकि यह पता चल सके कि कितने लोगों ने सही और कितने लोगों ने गलत जवाब दिया है. और अक्सर ज्यादातर लोग गलत जवाब ही देते हैं. जिससे पता चलता है कि यह खेल इतना आसान नहीं है, जितना सुनने में लगता है. आप और तस्वीरों को पहचान कर खुद ही देख लीजिये-6. भाई-बहनView this post on Instagram
7. भाई-भाईView this post on Instagram
8. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
9. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
10. प्रेमिका-प्रेमिकाView this post on Instagram
11. भाई-बहनView this post on Instagram
12. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
13. भाई-बहनView this post on Instagram
14. भाई-बहनView this post on Instagram
15. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
16. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
17. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
18. भाई-बहनView this post on Instagram
19. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
20. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
21. भाई-बहनView this post on Instagram
22. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
23. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
24. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
25. बहन-बहनView this post on Instagram
26. प्रेमी-प्रेमीView this post on Instagram
27. भाई-बहनView this post on Instagram
28. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
29. प्रेमी-प्रेमिकाView this post on Instagram
View this post on Instagram
30. बहन-बहन