आंखों की रोशनी तेज करने को लोगों ने डाला आई ड्रॉप्स, हो गए अंधे, निकलवानी पड़ी आंख
Written by:
Last Updated:
People lost eye sight forced to remove eyeballs surgically due to contaminated eye drops
इन्फेक्शन की वजह से आंखों से धोना पड़ गया हाथ (इमेज- सांकेतिक)इंसान की बॉडी में हर अंग काफी महत्वपूर्ण है. हर पार्ट का अपना काम और फंक्शन है, जिसके बिना इंसान को काफी दिक्कत हो जाती है. इस वजह से डॉक्टर्स भी हेमशा अपना चेकअप करवाने की सलाह देते रहते हैं. कई तरह की दवाइयां भी रिकमंड की जाती है जिससे लोगों को अपने बॉडी पार्ट्स को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है. जिस तरह के मशीन के कलपुर्जों को तेल डालकर स्मूद रनिंग के लिए यूज किया जाता है. उसी तरह कई तरह के ड्रॉप्स कान के साथ आंखों में डालने के काम आता है.
अमेरिका के हेल्थ ऑफिशियल्स ने हाल ही में वहां हुई एक घटना को शेयर किया. यहां अचानक ही कई लोग आंखों में समस्या लेकर हॉस्पिटल आए, जहां एक की मौत हो गई. जबकि कई की हालत बेहद खराब है. इन सबकी आंखों में दिक्कत देखने को मिली. कई की आंखें निकालनी पड़ी. फिर पता चला कि सबने अपनी आंखों में खराब इंफेक्शन फैलाने वाला आईड्रॉप्स डाला था. ये ड्रग्स आंखों को बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने वाला था लेकिन इसकी वजह से कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई.
68 लोग आए चपेट में
द सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि इस आई ड्राप को डालकर करीब 68 लोग इन्फेक्ट हो गए. इन सबकी आंखों में Pseudomonas aeruginosa के स्टेन देखने को मिले. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि आठ लोग अंधे हो गए. करीब चार लोगों की आंखें सर्जरी कर निकालनी पड़ी. ये सभी लोग यूएसए के करीब 16 अलग-अलग स्टेस्ट्स में पाए गए हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि इससे पहले ऐसा इन्फेक्शन कभी देखने को नहीं मिला था.
द सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया कि इस आई ड्राप को डालकर करीब 68 लोग इन्फेक्ट हो गए. इन सबकी आंखों में Pseudomonas aeruginosa के स्टेन देखने को मिले. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि आठ लोग अंधे हो गए. करीब चार लोगों की आंखें सर्जरी कर निकालनी पड़ी. ये सभी लोग यूएसए के करीब 16 अलग-अलग स्टेस्ट्स में पाए गए हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि इससे पहले ऐसा इन्फेक्शन कभी देखने को नहीं मिला था.
पहले भी बैन हो चुके हैं कई आई ड्रॉप्स
आई ड्रॉप्स डालना पड़ा महंगा
CDC ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इन केसेस में ज्यादातर ने आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया था. इस ऑउटब्रेक के बाद करीब दस ब्रांड्स के आई ड्रॉप्स को जांच के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले भी दो ब्रांड के आई ड्रॉप्स, जो भारत में बनाए गए थे, अमेरिका के मेडिकल शॉप्स में बैन किये जा चुके हैं. CDC ने जनवरी में वार्निंग जारी की थी कि वो zriCare Artificial Tears और Delsam Pharma’s Artificial Tears का इस्तेमाल बंद कर दे. लेकिन अब इन दोनों के बैन होने के बाद भी दूसरे आई ड्रॉप्स ने ये करामात कर दिया.
CDC ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इन केसेस में ज्यादातर ने आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया था. इस ऑउटब्रेक के बाद करीब दस ब्रांड्स के आई ड्रॉप्स को जांच के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले भी दो ब्रांड के आई ड्रॉप्स, जो भारत में बनाए गए थे, अमेरिका के मेडिकल शॉप्स में बैन किये जा चुके हैं. CDC ने जनवरी में वार्निंग जारी की थी कि वो zriCare Artificial Tears और Delsam Pharma’s Artificial Tears का इस्तेमाल बंद कर दे. लेकिन अब इन दोनों के बैन होने के बाद भी दूसरे आई ड्रॉप्स ने ये करामात कर दिया.
About the Author
Sandhya Kumari
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मकसद है. ताकि आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा ना महसूस...और पढ़ें
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मकसद है. ताकि आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा ना महसूस... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें