रेगिस्तान (Biggest Desert In World) अपनी गर्मी के लिए जाना जाता है. रेगिस्तान में पानी की किल्लत भी बड़ी समस्या होती है. खासकर अगर दिन का समय है तो रेगिस्तान में चलना मुश्किल होता है. हालांकि, रात का समय रेगिस्तानों में ठंडा होता है. लेकिन कभी भी रेगिस्तान में बर्फ़बारी की खबरें नहीं सुनी गई थी. हालांकि, बीते कुछ सालों से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं,जहां रेगिस्तान में बर्फ (Snowfall In Desert) पड़ते देखा गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सहारा रेगिस्तान में बर्फ़बारी की तस्वीरें सामने आई.
सहारा रेगिस्तान दुनिया के सबसे बड़े रेगिस्तान में से एक है. यहां की रेत बर्फ से सफ़ेद देखी गई. बताया जा रहा है कि इस समय सहारा का तापमान माइनस दो डिग्री तक चला जा रहा है. बर्फ़बारी से लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. रेत के बड़े-बड़े टीले बर्फ से सफ़ेद हो चुके हैं. जहां कभी तापमान 58 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है, वहां बर्फ़बारी होना वाकई हैरानी की बात है. सोशल मीडिया पर 18 जनवरी को अल्जीरिया के ऐन सॅफ्रा की तस्वीरों में बर्फ़बारी देखी गई.
सोशल मीडिया पर ये फोटोज फोटोग्राफर करीम बोचेतता ने शेयर की. इसमें रेत बर्फ से ढंकी नजर आई. रात को इस जगह का तापमान माइनस दो डिग्री रिकॉर्ड किया गया. लोग तस्वीरें देख हैरान हैं. लोकल लोगों के मुताबिक़, बीते 42 सालों में ऐसा पांचवी बार हुआ है.इससे पहले 2021, 2018, 2016 और दशकों पहले 1979 में बर्फ़बारी देखने को मिली थी. बता दें कि ऐन सॅफ्रा को सहारा रेगिस्तान का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
मौसम में लगातार आ रहे बदलाव की वजह से ऐसा हो रहा है. ये जगह समुद्र से करीब तीन हजार फ़ीट की ऊंचाई पर है. इतने गर्म प्रदेश में बर्फ़बारी से लोग हैरान हैं. कई की तबाही का संकेत बताया. बता दें कि मौसम में तेजी से बदलाव की वजह से हिमसागर काफी तेजी से पिघल रहे हैं. लोगों का मानना है कि ये सबकुछ दुनिया के खत्म होने का संकेत है. फिलहाल लोग इन तस्वीरों से हैरान भी है और डरे हुए भी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Heavy snowfall, Khabre jara hatke, Shocking news, Snowfall, Weird news