होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: मगरमच्छ के पेट में घुस गया शख्स, फिर बचाने के लिए मुंह से हाथ निकाल मांगने लगा मदद, और फिर....

Viral Video: मगरमच्छ के पेट में घुस गया शख्स, फिर बचाने के लिए मुंह से हाथ निकाल मांगने लगा मदद, और फिर....

सौ.इंस्टाग्राम/earth_animals_pix: मगरमच्छ के पेट में घुसा इंसान, फिर बाहर आने के लिए मांगने लगा मदद, मगर....

सौ.इंस्टाग्राम/earth_animals_pix: मगरमच्छ के पेट में घुसा इंसान, फिर बाहर आने के लिए मांगने लगा मदद, मगर....

इंस्टाग्राम अकाउंट earth_animals_pix पर शेयर एक वीडियो में मगरमच्छ के पेट में घुसे शख्स को देख लोग हैरान रह गए. वायरल व ...अधिक पढ़ें

मगरमच्छ कितना खूंखार और खतरनाक शिकारी होता है ये कौन नहीं जानता. सोशल मीडिया पर ऐसे न जाने कितने ही वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. जिसमें मगरमच्छ न सिर्फ इंसान बल्कि बड़े बड़े खूंखार जानवरों को भी अपना शिकार आसानी से बनाता दिख जाता है. ऐसे में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक शख्स पूरा का पूरा मगरमच्छ के बदन में समा गया. जिसे सोशल मीडिया पर देखते ही लोग सिर पकड़ने को मजबूर हो गए. लोग ये समझने की कोशिश करने लगे कि आखिर शख्स को ये पागलपंती क्यों और कैसे सूझी.

इंस्टाग्राम अकाउंट earth_animals_pix पर शेयर एक वीडियो में मगरमच्छ के पेट में घुसे शख्स को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ के मुंह से हाथ बाहर निकालकर मदद मांगता दिखाई दिया. चौंका देने वाले वीडियो को 6.65 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

मगरमच्छ के पेट में घुसा दिखा ज़िंदा इंसान!
वायरल वीडियो में एक विशाल मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. जिसके मुँह के रास्ते अचानक एक जीवित इंसान का हाथ बाहर निकलते दिखाई देता है. मुंह से बाहर निकले हाथ में रहती है एक केन, और वही मगरमच्छ का पूंछ पकड़कर भी एक शख्स बैठा दिखाई देता है. मुँह से हाथ बाहर निकालकर शख्स मदद की गुहार लगाता है और बाहर खड़ा एक साथी उसका हाथ पकड़ कर उसे मगरमच्छ के मुंह से बाहर खींचता दिखाई देता है. इतना देखना था कि यूजर्स हैरान हो गए और समझ नहीं पा रही थी कि आखिर एक शक्स मगरमच्छ के पेट में जिंदा कैसे है. तभी कुछ ऐसा पता चला जिसने सभी को और ज्यादा हैरान कर दिया.

रोबोट वाले शिकारी के मुंह रास्ते बाहर आया शख्स
इस वीडियो को देखकर लोग सिर पकड़ रहे थे और शख्स को बेवकूफ और अगर मगरमच्छ को कमज़ोर समझने लगे. उस वीडियो की सच्चाई असल में कुछ और ही निकली. वीडियो पर फोकस कर देखने वाले लोग जिसे अब तक असली समझ रहे थे, असल में वो मगरमच्छ एक रोबोट निकला. जिसने एक यूज़र ने लिखा कि हमें वीडियो देखने से पहले कैप्शन पढ़ लेना चाहिए था. जिसमें लिखा था ‘रोबोट क्रोकोडायल’. कुल मिलाकर ये वीडियो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा और उसे साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.

Tags: Ajab Gajab news, Crocodile, Khabre jara hatke, Robot, Wildlife Viral Video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें