होम /न्यूज /अजब गजब /जंगल के राजा को पालतू बनाकर रखता है शेरदिल शख्स, साथ में करता है मस्ती, वीडियो देख नहीं होगा दिलेरी पर यकीन

जंगल के राजा को पालतू बनाकर रखता है शेरदिल शख्स, साथ में करता है मस्ती, वीडियो देख नहीं होगा दिलेरी पर यकीन

सौ.इंस्टाग्राम/humaidalbuqaish: कुत्ते की जगह जंगल के राजा को बना रखा है पालतू, एक साथ सोफे पर बैठे देख होगी दहशत

सौ.इंस्टाग्राम/humaidalbuqaish: कुत्ते की जगह जंगल के राजा को बना रखा है पालतू, एक साथ सोफे पर बैठे देख होगी दहशत

इंस्टाग्राम humaidalbuqaish पर शेयर वीडियो में एक शख्स शेर को पालतू बनाकर रखता नजर आया. सोफे पर बब्बर शेर के साथ बैठा श ...अधिक पढ़ें

शेर जंगल का सबसे खूंखार और खतरनाक जानवर होता है. वो जंगल का राजा होता है लिहाजा हर जानवर उससे खौफ खाता है. जानवर ही क्यों, इंसान भी अगर उसे अपने सामने देख ले तो सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. शेर को देखते ही दहशत में आ जाते हैं लोग लेकिन कुछ लोग ऐसे शेरदिल होते हैं जिन्हें खूंखार जानवरों से भी खौफ नहीं लगता. वो तो उन्हें कुत्ते बिल्लियों की तरह घर में पालते हैं और उन पर अपना हुकुम जमाते हैं. अगर यकीन ना हो रहा हो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो वीडियो जरूर देखिए जिसमें शख्स ने घर में पाल रखा है शेर.

इंस्टाग्राम humaidalbuqaish पर शेयर वीडियो में एक शेरदिल शख्स जंगल के राजा को पालतू जानवर की तरह रखता है नजर आया. सोफे पर बब्बर शेर के साथ बैठा शख्स बेहद निडर नजर आ रहा था. उसके चेहरे पर शेर का खौफ बिल्कुल नहीं था. जिसे शेर को देख हम भाग चलते हैं उस शेर के साथ वो मस्ती करता दिखाई दिया. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

कुत्ते की तरह शेर को बनाया पालतू
वायरल वीडियो में एक शख्स सोफे पर बैठा है और उसके बगल में मौजूद है विशाल शेर. शेर की बगल में बैठकर भी शख्स बेहद रिलैक्स और बेखौफ़ नजर आ रहा है, जिससे इतना तो पता चल रहा है कि वह शेर जंगल का नहीं, बल्कि उसके घर का पालतू है. क्योंकि शेर के गले में मौजूद है ज़ंजीर. जो उसके पालतू होने की तस्दीक कर रही है. वीडियो में शेर कई बार दहाड़ते और किसी पर गुस्सा करते देखा गया, जिसपर शख्स उसे शांत करने की कोशिश करता भी नजर आया.


शख्स के साथ सोफे पर शेर को बैठे देख हुई दहशत
शख्स शेर को सिम्बा कह कर पुकार रहा था. यानी सिम्बा नाम का शेर शेरदिल शख्स का जिगरी यार भी है और पालतू जानवर भी. हिंदुस्तान में शेर, चीते, बाघ जैसे जंगली जानवरों को घरों में पालना कानूनन अपराध माना जाता है. लेकिन दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं जहां इन जानवरों को घरों में रखने की कोई मनाही नहीं होती है. यही वजह है कि लोग कई बार बाघ और शेर जैसे खूंखार जानवरों को कुत्ते-बिल्लियों की तरह पालते वीडियो में नजर आते हैं. हालांकि खूंखार जानवर कब खतरनाक रूप अख्तियार कर ले कहा नहीं जा सकता. ऐसे में इन जानवरों से हमेशा थोड़ी सावधानी और दूरी बरतने की अपील करते हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें