होम /न्यूज /अजब गजब /Video: कभी देखा है ऐसा स्टंट? गांव की गलियों में एक साथ दो साइकिल चलाता दिखा शख्स, टैलेंट देखकर दंग रह गए लोग

Video: कभी देखा है ऐसा स्टंट? गांव की गलियों में एक साथ दो साइकिल चलाता दिखा शख्स, टैलेंट देखकर दंग रह गए लोग

सौ.इंस्टाग्राम/it_z_anil_38: शख्स ने सड़क पर दिखाया सायकिल वाला स्टंट, देखने वाले हो गए हैरान

सौ.इंस्टाग्राम/it_z_anil_38: शख्स ने सड़क पर दिखाया सायकिल वाला स्टंट, देखने वाले हो गए हैरान

इंस्टाग्राम अकाउंट it_z_anil_38 पर एक शख्स को एक साथ दो-दो साइकिल चलाते देख लोग दंग हो गए. गांव की गलियों में वो साइकिल ...अधिक पढ़ें

हिंदुस्तान में टैलेंट और टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. कभी आँखों के सामने तो कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे हुनरबाजों के वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जो आपको हैरान कर देंगे. फिर उस दिखावे या मेहनत की जरूरत हो या ना हो, मगर वो लोग अपना टैलेंट दिखाने में जी जान से जुड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ शख्स एक साथ दो दो साइकिल चलाकर आगे बढ़ता नजर आया. ज़ाहिर सी बात है अब तक आपने किसी को भी एक बार में एक ही साइकिल चलाते देखा होगा. लेकिन दो अलग सायकिल के पैडल्स पर पैर रख शख्स ने हर किसी को दंग कर दिया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट it_z_anil_38 पर एक शख्स को एक साथ दो-दो साइकिल चलाते देख लोग दंग हो गए. गांव की गलियों में वो साइकिल के साथ अकेले ही स्टंट भी कर रहा था. जो लोगों को बेहद हैरान कर रहा था. ज़बरदस्त वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

कभी देखा है सायकिल वाला स्टंट?
सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जो किसी गली मोहल्ले में अकेले ही दो-दो साइकिलें दौड़ाता नजर आया. इस दौरान उसने दोनों साइकिलों का हैंडल अलग अलग हाथों से थाम रखा था और दोनों पैरों से दोनों साइकिलों पर पैडल मार रहा था. ऐसा कर वो अपना सफर पूरा करने में जी जान से लगा था. अब तक तो लोग उसे एक साथ 2-2 साइकिलों पर पैडल मारकर आगे बढ़ते ही देख रहे थे. लेकिन अगले ही पल उसने साइकिल पर स्टंटबाजी शुरू कर लोगों को हैरत में डाल दिया.

दो सायकिलों पर एक साथ पैडल मार शख्स ने किया हैरान
लोग तब और ज्यादा अचरज में तब पड़ गए जब एक साथ दो सायकिलें चला रहा शख्स अचानक सायकिलों को खुद से दूर कर दोनों ओर ज़मीन पर झुका देता है. लेकिन पैडल दोनों सायकिलों पर काबिज़ रखता है. बस इतना ही करना था कि सोशल मीडिया यूज़र्स उस गली वाले स्टंटबाज़ की बहादुरी और एक्शन पर फिदा हो गए. और इस वीडियो को लोग इतना पसंद करने लगे कि देखते ही देखते इसे 14 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल गए.

Tags: Ajab Gajab news, Bicycle, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें