होम /न्यूज /अजब गजब /गोलगप्पे की दुकान पर पीएम मोदी का हमशक्ल, हूबहू मिलती है आवाज़ भी, छा गया Viral Video!

गोलगप्पे की दुकान पर पीएम मोदी का हमशक्ल, हूबहू मिलती है आवाज़ भी, छा गया Viral Video!

पीएम मोदी के हमशक्ल का ये वीडियो वायरल हो रहा है. (Credit- Instagram/eatinvadodara)

पीएम मोदी के हमशक्ल का ये वीडियो वायरल हो रहा है. (Credit- Instagram/eatinvadodara)

PM Narendra Modi Lookalike Selling Golgappa: आपको मोदी जी के बारे में ये तो पता होगा कि वो बचपन में चाय बेचा करते थे, ल ...अधिक पढ़ें

Golgappa Vendor Looks Like PM Modi: किसी भी मशहूर हस्ती का हमशक्ल कहीं न कहीं तो मिल ही जाता है. कई बार तो सिर्फ किसी जाने-पहचाने इंसान के जैसे दिखने की वजह से ही लोगों काम और नाम मिल जाता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो यूं ही टकरा जाते हैं और आपको उनकी शक्ल किसी बड़े आदमी से मिलती हुई लगती है. कुछ ऐसे ही एक शख्स का एक वीडियो हम आपको दिखाएंगे, जो बेचता तो है गोलगप्पे, लेकिन उसकी शक्ल हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसी है.

आपको मोदी जी के बारे में ये तो पता होगा कि वो बचपन में चाय बेचा करते थे, लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया (Modi Lookalike) पर हूबहू उनकी ही तरह दिखने वाले एक शख्स को गोलगप्पे बेचते हुए देखा जा सकता है. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी हमशक्ल का वीडियो वायरल हो चुका है, जो ठेले पर चाट बेच रहा था. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हमशक्ल का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

गोलगप्पे बेचता दिखा पीएम मोदी का हमशक्ल
पीएम की तरह दिखने वाले इस शख्स का वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है. इस शख्स का नाम अनिल ठक्कर है और उसका साइड फेस और गेटअप बिल्कुल पीएम मोदी की तरह लगता है. इतना ही नहीं उसकी आवाज़ भी हूबहू नरेंद्र मोदी से मिलती है. दिलचस्प बात ये भी है कि वो खुद वीडियो में कह रहा है कि उसमें और पीएम मोदी में ज्यादा फर्क नहीं है क्योंकि वो चाय बेचते थे और उसकी पानीपुरी की दुकान है. 15 साल से गोलगप्पे बेच रहे इस शख्स का कहना है उसे लोग मोदी के नाम से ही बुलाते हैं और उसे इसका फायदा भी मिलता है.

75 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर eatinvadodara नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है- ‘मोदीजी का हमशक्ल पानीपुरी बेच रहा है. ‘ इस वीडियो को अब तक 8.4 मिलियन यानी 84 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 6 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद कर चुके हैं. लोगों ने माना है कि शख्स की आवाज भी 70 फीसदी पीएम मोदी से मिलती है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें