होम /न्यूज /अजब गजब /गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का अनोखा तरीका, अंगूठी लेने शख्स गया डायमंड नगरी एंटवर्प, पसंद आया लोगों को यह अंदाज

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का अनोखा तरीका, अंगूठी लेने शख्स गया डायमंड नगरी एंटवर्प, पसंद आया लोगों को यह अंदाज

Premi Premika Ka Video: गर्लफ्रेंड को प्रमोज करने के लिए शख्य ने अपनाया ये अंदाज, लोगों को आ रहा बहुत पसंद.

Premi Premika Ka Video: गर्लफ्रेंड को प्रमोज करने के लिए शख्य ने अपनाया ये अंदाज, लोगों को आ रहा बहुत पसंद.

Premi Premika Ka Video: इश्क में डूबा हुआ इंसान कुछ भी करने को तैयार रहता है. वह अपनी प्रेमिका की हर ख्वाइश को पूरा करन ...अधिक पढ़ें

Premi Premika Ka Video: इश्क में डूबा हुआ इंसान कुछ भी करने को तैयार रहता है. वह अपनी प्रेमिका की हर ख्वाइश को पूरा करने में लगा रहता है. प्रेमिका को प्रपोज के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाता है. प्यार में लोग तो ये भी कह देते हैं कि मैं तुम्हारे लिए चांद-तारा भी तोड़ लाऊंगा, लेकिन ऐसा तो कर नहीं पाते लेकिन प्रपोज करने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हैं. ऐसा ही प्रपोज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमे प्रेमी अपनी प्रेमिका को सरप्राइज देने के लिए सबसे पहले दुनिया की हीरों की राजधानी एंटवर्प जाता है और फिर दोस्तों के साथ मिलकर डांस का प्रैक्टिस करता है.

इंस्टाग्राम यूजर दिव्यदीप भटनागर द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे वह अपनी प्रेमिका के लिए अंगूठी लेने के लिए दुनिया की हीरों की राजधानी एंटवर्प गए और फिर अपनी प्रेमिका को सरप्राइज देने से पहले अपने दोस्तों के साथ एक नंबर वन डांस तैयार किया. क्लिप में भटनागर ने कहा कि वह अपनी प्रेमिका के लिए कुछ खास करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हीरे की अंगूठी खरीदने के लिए एंटवर्प जाने का फैसला किया.


एक बार जब वे बेल्जियम शहर पहुंचे, तो उन्होंने रिसर्च किया और कुछ विकल्प देखकर अंगूठी खरीदी.
जब वे घर लौटे तो भटनागर ने एक बड़ा सरप्राइज देने के लिए अपने दोस्तों और परिवार को इकट्ठा किया. उन्होंने अपने साथी को सरप्राइज देने से पहले एक ऑडिटोरियम बुक किया और अपने दोस्तों के साथ एक डांस नंबर तैयार किया.

भटनागर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अगर वह आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो उसे दिखाइए. वाह! उसने हां कहा.’ उन्होंने 5 जनवरी को इस वीडियो क्लिप को शेयर किया था और तब से इसे 24,000 से अधिक लाइक्स और 339,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इंटरनेट यूजर्स ने सभी प्रकार की अच्छी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत प्यारा है. बधाई हो’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उनका प्रयास >>>’ एक तीसरे यूजर ने कमेंट्स किया, ‘इतना हेल्दी’ जबकि एक चौथे यूजर ने कहा, ‘यह बहुत सुंदर है’

इससे पहले एयर इंडिया की एक विमान में अपनी प्रेमिका को बीच हवा में प्रपोज करने वाले एक व्यक्ति का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था. वीडियो को लिंक्डइन पर रमेश कोटनाना द्वारा पोस्ट किया गया था और इसमें दिखाया गया है कि एक लड़की को प्रपोज करने के लिए लड़का घुटने के बल बैठ जाता है. इस क्लिप ने इंटरनेट यूजर को खुश कर दिया. कुछ यूजर ने इसे “सच्चा प्यार” भी कहा.

Tags: Girlfriend, Viral video, Viral video news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें