स्कॉटलैंड में एक शख्स ने पहले दो महिलाओं से रेप किया और फिर अपराध छिपाने के लिए महिला बन गई (Photo-@Mike gibbons)
अपराध करने के बाद क्रिमिनल बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते रहते हैं. पर कहते हैं न कानून के हाथ लंबे होते हैं. उनकी गिरेबान तक पहुंच ही जाते हैं. ऐसा ही एक मामला स्कॉटलैंड में सामने आया. एक रेपिस्ट ने दो महिलाओं से रेप किया और बाद में प्राइवेट पार्ट बदलवाकर औरत बन गई. हैरान तो जज साहब भी हो गए जब वह कोर्ट में पेश हुई. जज साहब भी उसे टुकुर टुकुर देखते रह गए.
पुलिस ने बताया कि स्कॉटलैंड के एडम ग्राहम पर दो महिलाओं के साथ रेप करने का आरोप है. वर्ष 2016 में उसने पहली बार एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. दोनों एक डेटिंग ऐप पर मिले थे. बाद में एक फ्लैट में बुलाकर एडम ने गलत काम किया. फिर 2019 में भी उसने एक महिला को शिकार बनाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तब तक वह एक पुरुष था और चेहरे पर माइक टायसन स्टाइल के टैटू बनवा रखे थे. बाद में वह जमानत पर रिहा कर दिया गया.
बाद में बिल्कुल बदला हुआ था
बाद में जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह बिल्कुल बदला हुआ था. उसने अपने प्राइवेट पार्ट बदलवा लिए थे और एडम ग्राहम से इस्ला ब्रायसन बन चुका था. जब उसे ग्लासगो हाईकोर्ट में पेश किया गया तो जज साहब भी हैरान रह गए. वह भी टुकुर टुकुर देखते रह गए. अब यह समझ नहीं आ रहा था कि इसके ऊपर मुकदमा कैसे चलाया जाए. अपराध तो इसने एक पुरुष के तौर पर किए थे और बाद में बन गया था महिला.
महिला जेल भेजा गया
ज्यूरी सदस्यों ने विचार के बाद उसका लिंग परीक्षण कराया और जब पुष्टि हो गई कि वह महिला ही है तो उसे महिला जेल भेजने का फैसला किया. फिलहाल उसे महिला जेल में एक अलग वार्ड में रखा गया है. क्योंकि डर है कि कहीं अन्य महिलाओं के बीच जाकर यह उनके साथ भी गलत हरकत न कर बैठे.
फैसला सुनाने में यह आ रही दिक्कत
अदालत के लिए सबसे बड़ा संकट है कि मुकदमे का आधार क्या होगा. बचाव पक्ष की वकील एडवर्ड टार्गोव्स्की ने कोर्ट में कहा कि अगर उसे महिला समझकर फैसला दिया जाएगा तो यह मुश्किल होगा और यह साबित करने में लंबा वक्त लग जाएगा कि यह कैसे किया गया. स्कॉटिश अदालत किसी उस शख्स को रेप के मामले में सजा नहीं दे सकती जो महिला है. क्योंकि वहां इस तरह का कोई कानून ही नहीं है. इस तरह तो हम पीड़ितों को न्याय नहीं दिला सकते.
सबसे बड़ी चिंता
स्कॉटलैंड में कानूनविदों की चिंता इस बात को लेकर है कि इस तरह तो कोई भी लिंग परिवर्तन करा लेगा और चेंजिंग रूम, जेल और महिला हॉस्टल तक पहुंच जाएगा और महिलाओं को परेशान कर सकता है. यह महिलाओं के साथ अन्याय होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!
बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार
राघव चड्ढा के पास ना घर ना जमीन! सिर्फ 1 कार और बैंक में रखे पैसे व गोल्ड के मालिक, जानिए कितनी है कुल संपत्ति