होम /न्यूज /अजब गजब /मां से बच्‍चे तक पहुंची यह दुर्लभ बीमारी, धीरे-धीरे मौत की ओर ले जा रही, बचाने के लिए चाहिए 1 करोड़

मां से बच्‍चे तक पहुंची यह दुर्लभ बीमारी, धीरे-धीरे मौत की ओर ले जा रही, बचाने के लिए चाहिए 1 करोड़

इसी कीट के काटने से होता यह दुर्लभ संक्रमण (Photo-Canva)

इसी कीट के काटने से होता यह दुर्लभ संक्रमण (Photo-Canva)

Lyme disease: स्‍कॉटलैंड की ऐमिली और उनके 5 साल के बेटे ओलिवर को एक दुर्लभ संक्रमण है. एक छोटे से कीटे के काटने की वजह ...अधिक पढ़ें

आमतौर पर हम सोचते हैं कि बीमारी है तो दवा से ठीक हो ही जाएगी. पर ब्रिटेन में 5 साल के बच्‍चे को ऐसी दुर्लभ बीमारी है जो धीरे-धीरे उसे मौत की ओर ले जा रही है. आप जानकर हैरान होंगे कि बच्‍चे को यह बीमारी उसकी मां से मिली. और मां को एक मामूली कीट के काटने से. दोनों का अगर इलाज नहीं हुआ तो कुछ ही वर्षों में इनकी मौत हो सकती है. लेकिन इनकी जान बचाने का खर्च बहुत ज्‍यादा है. करीब एक करोड़. इतना ही नहीं, पूरे पर‍िवार को स्‍कॉटलैंड छोड़कर जर्मनी जाना होगा क्‍योंकि इसके इलाज की व्‍यवस्‍था ही वहां नहीं है.

दरअसल, 36 साल की एमिली गिल्‍मर और उनके 5 साल के बेटे ओल‍िवर को खास तरह का इंफेक्‍शन है. इसे लाइम रोग (Lyme disease)भी कहते हैं. यह बोरेलिया बर्गडोरफेरी (Borrelia Burgdorferi) नाम के एक बैक्टीरिया के काटने से होता है. किट के काटने के 3 से 30 दिनों के अंदर ही लाइम रोग के लक्षण दिखने लगते हैं. इन लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, कमजोरी, मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द सामान्य है.

23 साल पहले काटा था कीड़ा
स्‍कॉटलैंड की रहने वाली एमिली को करीब 23 साल पहले इस कीड़े ने काटा था. उस समय वह एक पहाड़ी से उतर रही थीं. तब उनमें फ्लू के लक्षण दिखाई दिए. उन्‍होंने डेली रिकॉर्ड को बताया, मैं कभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई और तब से जोड़ों के दर्द का सामना करना पड़ता है.अजीब सी स्थित‍ि बन जाती है. ये सब मैं सह लेती थी. लेकिन 2020 में, लक्षण बिगड़ गए क्योंकि बाल झड़ने लगे. आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा. ठंड के मौसम में भी रात में पसीना आने लगा. हालात यह हो गए थे कि मैं कार में ड्राइव करके घर से कहीं जाती थी और मुझे पता नहीं चलता था कि मैं यहां कैसे पहुंची.

हॉर्ट के साथ ब्रेन में भी घाव
एमिली ने डॉक्‍टर को दिखाया. तब उनके हॉर्ट के साथ ब्रेन में भी घाव पाया गया. जांच हुई तो पता चला कि वह लाइम रोग की शिकार हैं. तभी बेटे में भी लक्षण नजर आने लगे. यह धीरे-धीरे हमें मौत की ओर ले जा रहा है. बच्‍चों में इस संक्रमण की वजह से भूलने की बीमारी भी हो सकती है. डबल‍िन में एक डॉक्‍टर ने बताया कि इसका स्‍कॉटलैंड में इलाज नहीं है, जर्मनी जाना होगा. इस पर कुल खर्च करीब 100,000 पाउंड यानी करीब एक करोड़ आएगा. इसके इलाज को हाइपरथर्मिया कहते हैं, जिसके जर‍िए बैक्टीरिया को बाहर निकालने के लिए शरीर को गर्म किया जाएगा. एमिली ने बताया कि पिछले चार वर्षों में विभिन्न उपचारों और सहायता पर लगभग 40,000 पाउंड खर्च किए – और पिछले 12 महीनों में केवल 25,000 पाउंड. अब और पैसे बचे नहीं. इलाज हीं हुआ तो मां-बेटा गंभीर रूप से अक्षम हो जाएंगे और धीमी मौत का शिकार होंगे.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें