होम /न्यूज /अजब गजब /दारू के नशे में प्यार का इजहार, बॉडी की तारीफ... पतियों की इन हरकतों से खुश होती हैं बीबियां!

दारू के नशे में प्यार का इजहार, बॉडी की तारीफ... पतियों की इन हरकतों से खुश होती हैं बीबियां!

शादीशुदा जिंदगी में प्राथमिकताएं बदलने के साथ पार्टनर्स को एक दूसरे का ख्याल रखने का तरीका भी बदलना पड़ता है.

शादीशुदा जिंदगी में प्राथमिकताएं बदलने के साथ पार्टनर्स को एक दूसरे का ख्याल रखने का तरीका भी बदलना पड़ता है.

पति-पत्नी के रिश्तों में गर्माहट से पूरा माहौल सुखद रहता है. यह एक दोतरफा मामला है. लेकिन, भौतिक जरूरतों के बीच पुरुष य ...अधिक पढ़ें

गाड़ी-बंगला और पैसा जीनव को गतिशील बनाए रखने के लिए जरूरी है. लेकिन, इन चीजों से कई बार आंतरिक सुख का अनुभव नहीं होता. इन चीजों की चाहत में पति-पत्नी के रिश्तों में वह गर्माहट खत्म होने लगती है जो शादी से पहले प्रेमी-प्रेमिका के रूप में हुआ करती थी. ऐसे में आप इन कुछ खास हरकतों या आदतों के जरिए थोड़े कम पैसे में भी अपने रिश्तों की गर्माहट बनाए रख सकते हैं.  दरअसल, शादी के बाद महिला और पुरुष दोनों की प्राथमिकता बदलने लगती है. लेकिन, एक महिला ने खुद अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी के करीब 5 साल हो गए हैं, लेकिन उनके पति की कुछ ऐसी हरकतें हैं जो उन्हें आज भी बेहद खुश करते हैं. वह उनकी इन हरकतों से रोमांचित होती हैं. हालांकि, वह बताती हैं कि किसी भी इंसान के लिए हर समय खुश रहना संभव नहीं है, लेकिन वह अपने पति के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि पति के रूप में कोई है जो उनका ध्यान रख रहा है. उनका सपोर्ट कर रहा है. ऐसी फीलिंग हर एक महिला के लिए सबसे बड़ी अनुभूति होती है.

दरअसल, यह पूरी कहानी एक रियल लाइफ स्टोरी है. एक महिला ने क्वेरा वेबसाइट पर इसको लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने बतौर एक यूनेनेमस यूजर यह पूरी कहानी शेयर की है. उनका कहना है कि वह और उनके पति अपनी निजी लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं. इसलिए वह अपने नाम से यह पोस्ट नहीं डाल रही हैं. वह लिखती हैं कि उन्होंने करीब पांच साल पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी की थी. मैं 31 साल की थी और वह 30 साल था. हम एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. मुझे अपने पति की कई हरकतें सबसे ज्यादा पसंद है. उसकी ये हरकते मुझे अंदर से खुशी देती है. मैं रोमांचित होती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरा पति ताउम्र ऐसी हरकतें करता रहे. उन्होंने इस पूरे पोस्ट की हेडिंग लिखी है- मैं खुश होती हूं जब…

मैं खुश होती हूं जब…

  • वह मेरी तरफ देखता है फिर आजू-बाजू देखता है कि कोई देख तो नहीं रहा और फिर फ्लाइंग किस करता है.
  • जब मैं दुखी या थकान महसूस करती हूं तो वह मुझे अपनी बांहों में जकड़ लेता है.
  • वह हर रात पूछता है कि सब ठीक है ना, या कोई बात हो जो तुम मुझसे कहना चाहती हो.
  • मेरे मूड में थोड़ा भी चेंज होने पर वह पूछता है कि कोई दिक्कत है क्या. सब ठीक है न?
  • जब मैं बिल्कुल उम्मीद नहीं करती तब वह मुझे अपनी बांहों में जकड़कर बेइंतहा किस करता है.
  • जब वह मुझमें शारीरिक और बौद्धिक दोनों स्तरों पर इच्छा पैदा करवाता है.
  • जब कोई खुशी की बात होती है तो वह मेरे साथ दो ठुमके लगाता है.
  • दारू पीने के बाद वह मुझे घेर लेता है और यह बताता है कि मैं तुम्हारा ध्यान रखता हूं.
  • वह मेरे सपनों और एंबिशन का ध्यान रखता है और मुझे उत्साहित करता है.
  • जब वह मेरे माता-पिता के साथ भरपूर रेस्पेक्ट के साथ पेश आता है.
  • जब वह मजाक करता है कि उसने मेरे बड़े स्तन के कारण मुझसे शादी की.
  • जब वह मेरी जरूरत के साथ मुझे पर्सनल स्पेस देता है और मेरे दोस्तों के साथ मुझे बाहर जाने के लिए एनकरेज करता है.
  • जब वह कहता है कि ‘आई लव यू. तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था.’

यूजर्स ने खूब कॉमेंट किया
महिला के इस जवाब पर यूजर्स ने खूब कॉमेंट किया. इस कॉमेंट में यह भी पूछा गया है कि क्या आप भी अपने पति को खुश करने के लिए ऐसा ही कुछ करती हैं. इसका जवाब भी महिला ने लिखा है. वह लिखती हैं- निश्चित तौर पर मैं भी कोशिश करती हूं. हम एक टीम की तरह एक रिश्ते में हैं. मैं भी उसे अपने प्यार की अनुभूति करवाती हूं. हालांकि रिश्तों में हमेशा जैसे का तैसा या 50-50 का फॉर्मूला लागू नहीं होता. हम नहीं मानते कि हम एक दूसरे को पूरा करते हैं बल्कि हम एक दूसरे को ही बतौर एक कंप्लीट इंसान ट्रीट करते हैं. हमारी भूमिका ही एक दूसरे की जिंदगी को सपोर्ट करना, उसमें गर्माहट लाना और उसे खुशियों से भरना है.

Tags: Ajab Gajab news, Relationship

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें