शादीशुदा जिंदगी में प्राथमिकताएं बदलने के साथ पार्टनर्स को एक दूसरे का ख्याल रखने का तरीका भी बदलना पड़ता है.
गाड़ी-बंगला और पैसा जीनव को गतिशील बनाए रखने के लिए जरूरी है. लेकिन, इन चीजों से कई बार आंतरिक सुख का अनुभव नहीं होता. इन चीजों की चाहत में पति-पत्नी के रिश्तों में वह गर्माहट खत्म होने लगती है जो शादी से पहले प्रेमी-प्रेमिका के रूप में हुआ करती थी. ऐसे में आप इन कुछ खास हरकतों या आदतों के जरिए थोड़े कम पैसे में भी अपने रिश्तों की गर्माहट बनाए रख सकते हैं. दरअसल, शादी के बाद महिला और पुरुष दोनों की प्राथमिकता बदलने लगती है. लेकिन, एक महिला ने खुद अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी के करीब 5 साल हो गए हैं, लेकिन उनके पति की कुछ ऐसी हरकतें हैं जो उन्हें आज भी बेहद खुश करते हैं. वह उनकी इन हरकतों से रोमांचित होती हैं. हालांकि, वह बताती हैं कि किसी भी इंसान के लिए हर समय खुश रहना संभव नहीं है, लेकिन वह अपने पति के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि पति के रूप में कोई है जो उनका ध्यान रख रहा है. उनका सपोर्ट कर रहा है. ऐसी फीलिंग हर एक महिला के लिए सबसे बड़ी अनुभूति होती है.
दरअसल, यह पूरी कहानी एक रियल लाइफ स्टोरी है. एक महिला ने क्वेरा वेबसाइट पर इसको लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने बतौर एक यूनेनेमस यूजर यह पूरी कहानी शेयर की है. उनका कहना है कि वह और उनके पति अपनी निजी लाइफ को प्राइवेट रखना चाहते हैं. इसलिए वह अपने नाम से यह पोस्ट नहीं डाल रही हैं. वह लिखती हैं कि उन्होंने करीब पांच साल पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी की थी. मैं 31 साल की थी और वह 30 साल था. हम एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. मुझे अपने पति की कई हरकतें सबसे ज्यादा पसंद है. उसकी ये हरकते मुझे अंदर से खुशी देती है. मैं रोमांचित होती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरा पति ताउम्र ऐसी हरकतें करता रहे. उन्होंने इस पूरे पोस्ट की हेडिंग लिखी है- मैं खुश होती हूं जब…
मैं खुश होती हूं जब…
यूजर्स ने खूब कॉमेंट किया
महिला के इस जवाब पर यूजर्स ने खूब कॉमेंट किया. इस कॉमेंट में यह भी पूछा गया है कि क्या आप भी अपने पति को खुश करने के लिए ऐसा ही कुछ करती हैं. इसका जवाब भी महिला ने लिखा है. वह लिखती हैं- निश्चित तौर पर मैं भी कोशिश करती हूं. हम एक टीम की तरह एक रिश्ते में हैं. मैं भी उसे अपने प्यार की अनुभूति करवाती हूं. हालांकि रिश्तों में हमेशा जैसे का तैसा या 50-50 का फॉर्मूला लागू नहीं होता. हम नहीं मानते कि हम एक दूसरे को पूरा करते हैं बल्कि हम एक दूसरे को ही बतौर एक कंप्लीट इंसान ट्रीट करते हैं. हमारी भूमिका ही एक दूसरे की जिंदगी को सपोर्ट करना, उसमें गर्माहट लाना और उसे खुशियों से भरना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Relationship
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...