आज के समय में इंटरनेट किसी को भी चर्चित कर देता है. चाहे वो इंसान हो या कोई जानवर. छोटी सी खूबी भी किसी को बड़ा स्टार बना देती है. आज हम जिस इंटरनेट सेंसेशन के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई इंसान नहीं बल्कि एक बिल्ली है. ये बिल्ली अपनी कैटवॉक के कारण चर्चा में है. इसे इंटरनेट की दुनिया में फेलिन फैशनिस्टा नाम दिया गया है. ये कैटवॉक की वजह से स्टार बन चुकी है. रोवर नाम की ये बिल्ली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
बात अगर रोवर की चर्चा की करें, तो सिर्फ टिकटोक पर इसे करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. इसके कैटवॉक के कई वीडियोज टिकटोक पर शेयर किये जाते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. बता दें कि रोवर एक रेस्क्यू कैट थी जिसे बचाया गया था. अब नौ साल की उम्र में वो अपनी बेस्ट लाइफ जी रही है. रोवर को उसकी मालकिन अलग-अलग पकड़े पहनाकर रैंप वॉक करवाती है. इसके बाद इनके वीडियोज इंटरनेट पर शेयर करती है. रोवर के एक एक वीडियो को करोड़ों लाइक्स मिलते हैं.
घर पर बने वीडियोज से हुआ मशहूर
आमतोर पर रोवर के वीडियोज घर पर ही शूट होते हैं. उसकी मालकिन घर में ही रैंप का सेटअप बनाकर रोवर से वॉक करवाती है. रोवर को भी कैमरा काफी पसंद है. वो बेहद आराम से कैमरा फेस करते हुए वीडियो बनावाता है. रोवर के सनग्लासेस पहने वीडियोज लोगों को काफी पसंद आते हैं. लोग रोवर को काफी प्यार देते हैं. रोवर के रैंपवॉक के अलावा उसके कई फोटोशूट्स भी किये जाते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.
लोगों को पसंद आ रहे एनिमल वीडियोज
रोवर अकेला नहीं है, जो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. ऐसे कई जानवर हैं, जो इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. कोई बिल्ली अपनी दो रंग की आँखों के कारण फेमस हुई तो कोई डॉग इंसानों की तरह बातें करने की वजह से. लोग एनिमल वीडियोज देखना काफी पसंद कर रहे हैं. लोग भी अपने पेट एनिमल्स की खासियत दिखाते हुए उनका वीडियो बनाते हैं और उसे इंटरेनट पर शेयर करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news