मिसाइल और ड्रोन हमलों ने यूक्रेन के बिजली नेटवर्क को नुकसान पहुंचाया है (वीडियो ग्रैब)
Viral Video: रूस और यूक्रेन के बीच जंग लगातार जारी है. रूस ने यूक्रेन में कीव, खारकीव और अन्य प्रमुख शहरों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. ऐसे में हर जगह तबाही का आलम है. रूस के न्यूक्लियर अटैक की धमकी के बीच यूक्रेन भी लगातार जवाबी हमले कर रहा है. इस बीच जंग के मैदान से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देख कर आप हिल जाएंगे.
मिसाइल और ड्रोन हमलों ने यूक्रेन के बिजली नेटवर्क को नुकसान पहुंचाया है, जिससे पिछले दो हफ्तों में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई है. ऐसा ही एक मिसाइल हमला कॉफी शॉप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक महिला अपने ग्राहक के लिए कॉफी बना रही है, तभी अचानक, एक मिसाइल उनकी दुकान से कुछ ही मीटर की दूरी पर गिरा. ऐसे में उनके दुकान में तबाही मच गई. ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो. चारों तरफ सामान गिरने लगे.
Morning in Kyiv downtown, a Ukrainian woman working as a barista was talking to a client when a missile strike hit a neighbouring building. pic.twitter.com/02uJTROxaP
— UkraineWorld (@ukraine_world) October 28, 2022
यूक्रेन की राजधानी कीव के कई हिस्सों में सोमवार को तड़के धमाकों की तेज आवाजें सुनी गयीं. सुबह-सुबह अपने काम पर जाने की तैयारी कर रहे कई लोगों को आपातकालीन विभाग की ओर से मिसाइल हमलों के बारे में चेतावनी वाले संदेश मिले. शहर में इस दौरान करीब तीन घंटे तक हवाई हमलों के खतरे के सायरन बजते रहे.
Damage from the Russian missile in the Moldovan town of Naslavcea. #Moldova #Ukraine pic.twitter.com/Rp6SJfiufx
— (((Tendar))) (@Tendar) October 31, 2022
कीव के मेयर वितोली कलितस्चको ने बताया कि हमलों के कारण यूक्रेन की राजधानी के एक हिस्से में बिजली व पानी की आपूर्ति ठप है. कलितस्चको ने कहा कि शहर के करीब साढ़े तीन लाख घरों में बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्र को ठीक करने के लिए स्थानीय अधिकारी जुटे हुए हैं. अधिकारियों ने जापोरिज्जिया में भी हमलों की वजह से बिजली आपूर्ति ठप होने की आशंका जताई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: OMG Video, Russia, Ukraine