कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है ( इमेज- सोशल मीडिया)
दुनिया में कई देश हैं. हर इलाके को जोड़ने के लिए इंसान ने सड़क का निर्माण किया. कौन सा देश कितना उन्नत है, ये उसकी सड़कें बयान कर देती है. जिस देश में जितना मजबूत रोड कनेक्शन होता है, उसे उतना डेवलप माना जाता है. खुद भारत में आने वाले हर सरकार यहां की सड़कों को और भी ज्यादा मजबूत और ज्यादा कनेक्टिव बनाने की कोशिश करती है. हालांकि, ऐसी जगहें जो पहाड़ों पर हैं, वहां सड़क बनाना काफी रिस्की होता है. पहाड़ों की कटाई कर सड़क बनाना चैलेंज होता है.
आज के उन्नत तकनीक की मदद से इंजीनियर्स इन सड़कों का निर्माण कर भी देते हैं. पहाड़ों की कटाई कर घाटियों के बीच से सड़कें निकाल दी जाती है. लेकिन इन सड़कों को पार करने के लिए वाकई कलेजा चाहिए. जहां थोड़ी सी भी लापरवाही होती है, उसका अंजाम होता है हादसा. घाटियों के बीच होने वाले सड़क हादसे की संख्या काफी ज्यादा है. लेकिन आज हम आपको जिस सड़क की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, उससे गुजरने के लिए तो आपको अपने दिल का इलाज पहले ही करवाने की जरुरत पड़ जाएगी.
आड़ी-तिरछी घाटियों में बनी है सड़क
हम बात कर रहे हैं यूके के बालाच-ना-बा पास की. ये अब तक की सबसे डरावनी सड़कों में ट्रेंड कर रहा है. इससे गुजरने के लिए आपको मजबूत कलेजा वाला होना जरुरी है. कमजोर दिल वालों को इस सड़क पर चक्कर आ जाने की पूरी संभावना है. ये सड़क होने वाले हादसों की वजह से बदनाम भी है. इसे कार इंश्योरेंस कंपनी StressFreeCarRental.com की तरफ से जारी दुनिया की टॉप 10 खतरनाक सड़कों की लिस्ट में नौवां स्थान दिया गया है.
शैतान की कोहनी है नाम
इस सड़क को लोग शैतान की कोहनी नाम से हैं. ये समुद्र से 2,054 फ़ीट ऊंचाई पर बना है. इस सड़क के किनारे आपको वार्निंग लिखी भी मिल जाएगी. इसपर साफ़ लिखा है कि अगर आप नौसिखिया ड्राइवर हैं, तो इस सड़क पर ड्राइव ना करें. साथ ही इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित है. इसे 1822 में बनाया गया था. लेकिन स्नोफॉल की वजह से कई हफ्ते तक इसपर गाड़ियां नहीं चल पाई थी. लेकिन समय के साथ ये लोगों के लिए खुल गया. इसपर गुजरने वालों का कहना है कि भले ही उन्हें ड्राइव करने का सालों का एक्सपीरिएंस है, लेकिन ये सड़क उन्हें डरा देती है.
.
Tags: Ajab Gajab, OMG, Weird news
Best Colleges in India: आईआईटी, एनआईटी क्यों हैं स्टूडेंट्स की पहली पसंद ? जानिए यहां क्या है खास
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!
Success Story: टीना डाबी IAS कैसे बनीं? नोट करें UPSC टॉपर्स के सक्सेस मंत्र, आप भी बन जाएंगे अफसर