सौ.माइकल टाउनसेंड: मॉल में सीक्रेट एरिया बनाकर 4 सालों तक छुपकर रहा आर्टिस्ट
आपने अब तक न जाने कितने ही तरह के चोर, कलाकार और जांबाज देखे होंगे लेकिन एक चोर ऐसा जिसने ना कुछ चुराया, ना नुकसान किया. फिर भी मुजरिम कहलाया और उसे बेघर होना पड़ा. बात ऐसे शख्स की हो रही है, जिसने अपनी समझदारी से फोकट में किसी और की प्रॉपर्टी में 4 साल गुजार दिए और कभी कोई इस बारे में जान ही नहीं पाया. लेकिन जब भंडाफोड़ हुआ तो लोग उसकी कारस्तानी जानकर हैरान रह गए.
शख्स ने एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बड़ी सी इमारत में सीक्रेट रूम बनाकर 4 साल बिता दिए और किसी को भनक तक नहीं लगी. आरोपी शख्स पेशे से आर्टिस्ट था, लिहाजा उसने उस सीक्रेट रूम को रहने लायक बना लिया, लेकिन फिर एक दिन अपनी ही गलती से उसकी चोरी पकड़ी गयी और उसे जगह खाली करनी पड़ी. घटना अमेरिका के रोड आइलैंड की है. जहां 52 साल के आर्टिस्ट माइकल टाउनसेंड शहर की ऐतिहासिक इमारत में चोरीछुपे रहता पकड़ा गया.
4 साल तक छुपकर रहा शख्स, किसी को नहीं लगी भनक
52 साल का आर्टिस्ट माइकल टाउनसेंड जिस ऐतिहासिक इमारत में चार सालों तक रहा उसे 2003 में किसी ने खरीदकर उसका रिनोवेशन कराना शुरू कर दिया. ऐसे में माइकल बेघर हो गया था. जब माइकल को अपने लिए नया आशियाना खोजने या बनाने का कोई ठिकाना समझ में नहीं आया तो उसने उसी बिल्डर के तमाम प्रोजेक्ट्स खंगालने शुरू कर दिए जिसने उस उस इमारत का निर्माण किया था. जिसमें माइकल रहता था. धीरे धीरे उसे पता चल गया कि उस बिल्डिंग में एक ऐसी सीक्रेट जगह है, जो किसी के इस्तेमाल की नहीं. बस इसी सुनसान सीक्रेट जगह को माइकल ने अपना टारगेट बनाया और उसे सुधारकर रहने लायक बनाने को अपनी जिम्मेदारी बना लिया. और जब वो सीक्रेट रूम घर जैसा बन गया तो माइकल वहां चार सालों तक रहा और किसी को इसका अहसास नहीं हुआ.
एक गलती से छोड़ना पड़ा खुद से सजाया सीक्रेट आशियाना
जिस जगह की चार सालों तक किसी को भनक नहीं लगी, उसका भंडाफोड़ माइकल की ही एक गलती से हुआ. और 2007 में माइकल बेघर हो गया. इसके पहले माइकल ने बताया कि वो कई बिल्डरों से मिलकर उनकी सोच को समझने की कोशिश करता रहा. जिसके बाद उसे यह पता चला कि बिल्डर्स का मकसद होता है अविकसित जगहों को विकसित करना. बस इसी सोच को माइकल ने अपनाया और सीक्रेट एरिया को डेवलप करने लगा.
सीक्रेट एरिया का पता उसे तब चला जब वो मॉल आपको बनते हुए देखने गया था. वहीं पर उसे वो जगह मिली और उसने उसे बेहतर बनाने की ठान ली. 9 मंजिला इमारत में 750 स्क्वायर फ़ीट की जो जगह मिली वही वो सीक्रेट रूम था जिसे माइकल ने विकसित कर छोटा सा घर बना दिया. माइकल का भंडाफोड़ तब हो गया जब वह अपने साथ एक दोस्त को अपनी सीक्रेट जगह दिखाने ले आया और ऐसा उसने दिन के उजाले में कर दिया और उसे वहां जाते किसी ने देख लिया. जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने पहुंचकर जगह खाली करवा दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Shopping malls, Weird news
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका