महज 6 फिट 9 इंच लंबी है दुनिया की सबसे छोटी गली, गिनीज बुक्स में दर्ज है नाम

दुनिया की सबसे छोटी गली की लंबाई मापते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर-इन-चीफ क्रेग ग्लेनडे. (Photo Credit: Mackays Hotel)
आमतौर पर किसी भी गली की लंबाई 40-50 फिट से कम नहीं होती है, लेकिन स्कॉटलैंड के विक (Wick, Scotland) में दुनिया की सबसे छोटी गली (World's Shortest Street) है. इस गली का नाम गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में भी दर्ज है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2021, 2:08 PM IST
गिनीज बुक्स में कई ऐसे रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) दर्ज होते हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है. ऐसा ही एक विचित्र रिकॉर्ड (Amazing World Record) दुनिया की सबसे छोटी गली का है, जो महज 6 फिट 9 इंच लंबी है. यूं कहें तो एक आम इंसान की लंबाई से थोड़ी ज्यादा. यह गली स्कॉटलैंड के विक (Wick, Scotland) में है, जो एक होटल की बिल्डिंग के सामने है. इस होटल का नाम मैकेज होटल (Mackays Hotel) है. अपनी वेबसाइट पर होटल ने इस गली के इतिहास के बारे में भी बताया है.
होटल की वेबसाइट के मुताबिक, इस इमारत का निर्माण सन् 1883 में अमेरिका से स्कॉटलैंड लौटे एलेक्सेंडर सिंक्लैयर (Alexander Sinclair) ने करवाया था. बिल्डिंग के निर्माण के दौरान उस समय के स्थानीय परिषद (Local Council) ने सिंक्लैयर को निर्देश दिया था कि वे इमारत के छोटे छोर का एक नाम रखें, क्योंकि काउंसिल इसे एक गली मानता था. ऐसे में सिंक्लैयर ने इस गली का नाम एबेनेजर प्लेस (Ebenezer Place) रखा, जो 1887 से टाऊन रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. फिलहाल, गूगल मैप में देखा जा सकता है कि यह गली कैसे यूनियन स्ट्रीट से मिलती है.
1887 में टाऊन रिकॉर्ड्स में भले ही इस गली का नाम दर्ज था, लेकिन इसे असली पहचान 28 अक्टूबर 2006 में तब मिली, जब इसे गिनीज बुक्स रिकॉर्ड में शामिल किया गया. इसी दिन इस रास्ते को दुनिया की सबसे छोटी गली का दर्जा मिला. होटल के अनुसार, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर-इन-चीफ क्रेग ग्लेनडे इस गली को मापने के लिए विक (Wick) पहुंचे, तब तेज आंधी-तूफान आया था, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। वे तमाम मुश्किलों के बीच लगभग 50 घंटे बाद यहां पहुंचे और 1 घंटे में ही इस रास्ते को दुनिया की सबसे छोटी गली का दर्जा दे दिया. इस गली इकलौता एड्रेस नंबर 1 बिस्टरो है, जो होटल का ही हिस्सा है.
इस होटल की को-फाउंडर एली लेमोन्ट (Ellie Lamont) हैं, जो अपने हसबैंड मुर्रे (Murray) के साथ मिलकर इसका संचालन करती हैं. मेल ऑनलाइन ट्रैवल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे होटल में कई ऐसे गेस्ट आते हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर रोमांचित होते हैं. कुछ लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं और जब उन्हें पता चलता है तो उन्हें यह दिलचस्प लगता है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को यकीन नहीं होता है कि यह रास्ता सिर्फ 6 फिट 9 इंच का ही है. कई लोग होटल आते ही सबसे पहले इसके बारे में पूछते हैं.
ट्रिपएडवाइजर पर भी लोगों ने इस होटल को लेकर काफी कुछ लिखा है. केन आर नाम के शख्स ने लिखा है कि यह बेहद आरामदायक होटल है और यहां का खाना काफी लजीज होता है. कमरे भी बेहद लग्जरियस हैं, साथ ही ब्रेकफास्ट भी बेहतरीन मिलता है. एक अन्य शख्स ने लिखा है कि कमरों के अलावा यहां का रेस्टोरेंट भी बहुत अच्छा है. साथ ही दुनिया की सबसे छोटी गली को देखना भी मजेदार है.
होटल की वेबसाइट के मुताबिक, इस इमारत का निर्माण सन् 1883 में अमेरिका से स्कॉटलैंड लौटे एलेक्सेंडर सिंक्लैयर (Alexander Sinclair) ने करवाया था. बिल्डिंग के निर्माण के दौरान उस समय के स्थानीय परिषद (Local Council) ने सिंक्लैयर को निर्देश दिया था कि वे इमारत के छोटे छोर का एक नाम रखें, क्योंकि काउंसिल इसे एक गली मानता था. ऐसे में सिंक्लैयर ने इस गली का नाम एबेनेजर प्लेस (Ebenezer Place) रखा, जो 1887 से टाऊन रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. फिलहाल, गूगल मैप में देखा जा सकता है कि यह गली कैसे यूनियन स्ट्रीट से मिलती है.

इस होटल की को-फाउंडर एली लेमोन्ट (Ellie Lamont) हैं, जो अपने हसबैंड मुर्रे (Murray) के साथ मिलकर इसका संचालन करती हैं. मेल ऑनलाइन ट्रैवल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे होटल में कई ऐसे गेस्ट आते हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर रोमांचित होते हैं. कुछ लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं और जब उन्हें पता चलता है तो उन्हें यह दिलचस्प लगता है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को यकीन नहीं होता है कि यह रास्ता सिर्फ 6 फिट 9 इंच का ही है. कई लोग होटल आते ही सबसे पहले इसके बारे में पूछते हैं.

ट्रिपएडवाइजर पर भी लोगों ने इस होटल को लेकर काफी कुछ लिखा है. केन आर नाम के शख्स ने लिखा है कि यह बेहद आरामदायक होटल है और यहां का खाना काफी लजीज होता है. कमरे भी बेहद लग्जरियस हैं, साथ ही ब्रेकफास्ट भी बेहतरीन मिलता है. एक अन्य शख्स ने लिखा है कि कमरों के अलावा यहां का रेस्टोरेंट भी बहुत अच्छा है. साथ ही दुनिया की सबसे छोटी गली को देखना भी मजेदार है.