सौ.इंस्टाग्राम/ag.lr.88: जापान में एक साथ कुदरत के तीन रंगों वाली जगह घूमने को बेताब हो रहे हैं लोग, मंत्रमुग्ध कर देगा नज़ारा
प्रकृति की खूबसूरती हमेशा ही हर किसी को आकर्षित करती है. जो भी लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं, उन्हें नैचरल ब्यूटी अपनी ओर खींचती है. थकान के बाद सुकून देती है प्राकृतिक सुंदरता. लिहाजा कुदरत से परिपूर्ण जगहों पर पर्यटकों की तादाद भी अच्छी खासी होती है. ट्रैवल के सीज़न में ढेरों लोग ऐसी जगह पर घूमने जाना पसंद करते हैं. जो लोग भी घूमने के जबरदस्त शौकीन हैं उन्हें जापान की उस जगह जरूर जाना चाहिए, जहां एक साथ कुदरत के तीन अलग रंगों का समागम देखने को मिलेगा.
इंस्टाग्राम ag.lr.88 पर जापान की जियोपार्क का एक ऐसा दुर्लभ नजारा देखने को मिल रहा है. जहा बर्फ़, रेत और समंदर का अद्भुत संगम देख किसी का भी मन खिल उठेगा. सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर के शेयर होते ही जबरदस्त वायरल हो रही है. इस जगह को 2010 में यूनेस्को ने ग्लोबल जियो पार्क घोषित किया.
एक साथ देखिए बर्फ, रेत और समंदर की लहरों का समागम
फोटोग्राफर Hisa यानि Hisatoshi Matsumura ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जहाँ एक तरफ पहाड़ पर जमी बर्फ़ की मोटी चादर है. बीच में है रेत और आखिर में समंदर की लहरें. इन सभी का एक साथ एक जगह पर दिखना लोगों के लिए कुदरत का जबरदस्त उपहार है. जिसे देखने के लिए लोग खिंचे चले आएँगे. जो लोग भी इस खूबसूरती से अनजान हैं यह तस्वीर देखने के बाद उनका मन यहाँ जाने को बेचैन हो उठेगा. तभी तो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही ये तस्वीर जबरदस्त वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
कुदरत की खूबसूरती देख लोगों ने कहा- पृथ्वी पर स्वर्ग
इस खूबसूरत नजारे को सोशल मीडिया पर देखने के बाद इस की लोकेशन जानने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं. यहाँ कब और कैसे जा सकते हैं, कौन सा मौसम इस जगह के लिए मुफीद होगा, क्या आम लोग इस जगह को घूमने जाते हैं, ऐसे तमाम सवालों से सोशल मीडिया अटा पड़ा है. बर्फ़, रेत और समंदर की लहरों की समागम वाली ये जगह जापान के सैन इन केगन जियोपार्क में है. जिसे यूनेस्को ने 2010 में ग्लोबल जियो पार्क घोषित किया था. हालांकि 2008 में से जापानी जियोपार्क भी घोषित किया था. अब बड़ी तादात में लोग इस जगह को अपनी आँखों से देखने के लिए लालायित हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘समुद्र तट पर बर्फ. अजीब लेकिन सुंदर है’. एक और यूज़र ने इसे ‘पृथ्वी पर स्वर्ग कहा. एक ने इस खूबसूरत नजारे के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Nature, Viral on Internet
Rakesh Jhunjhunwala को पद्मश्री, किस कंपनी में पैसा लगाकर बने थे बाजार के बिग बुल, कैसा था उनका सफर
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा बनीं दुल्हन, भावुक हो लिखा 'आप मेरी जिंदगी...', अदिति राव हैदरी से क्या है हस्बैंड का कनेक्शन
धर्म नार्थ कोरिया में क्यों गुनाह, धर्मस्थलों पर लटका ताला, एक ही मस्जिद को अनुमति