होम /न्यूज /अजब गजब /भालू पोज मारकर लेने लगा 'सेल्‍फी', 400 तस्‍वीरें हुईं कैमरे में कैद, सोशल मीडिया यूजर्स हैरान

भालू पोज मारकर लेने लगा 'सेल्‍फी', 400 तस्‍वीरें हुईं कैमरे में कैद, सोशल मीडिया यूजर्स हैरान

अमेरिका के कोलोराडो में एक काले भालू की सेल्‍फी वायरल हो रही है. इसमें वह अलग अलग पोज देता हुआ नजर आ रहा है. (Photo-twitter-@boulderosmp)

अमेरिका के कोलोराडो में एक काले भालू की सेल्‍फी वायरल हो रही है. इसमें वह अलग अलग पोज देता हुआ नजर आ रहा है. (Photo-twitter-@boulderosmp)

Bear takes 400 selfies: अमेरिका के कोलोराडो में एक काले भालू की सेल्‍फी वायरल हो रही है. इसमें वह अलग अलग पोज देता हुआ ...अधिक पढ़ें

जंगली जानवरों के वीडियो अक्‍सर लोगों को पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पर भरमार है. अब अमेरिका के कोलोराडो में एक काले भालू की रोचक तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसमें वह सेल्‍फी लेता नजर आ रहा है. इसे देखकर यूजर्स मंत्रमुग्‍ध हुए जा रहे हैं.

कोलोराडो के ओपन स्पेस एंड माउंटेन पार्क्स के जंगलों में मोशन डिटेक्टिंग कैमरे लगे हुए हैं. आमतौर पर अन्‍य जानवर इस ओपन स्पेस में खाने की तलाश में या आराम करने की जगह की तलाश में निकलते हैं, लेकिन ये भालू ऐसा नहीं करते. पर इस बार इसी जगह पर काले भालू की करीब 600 तस्वीरें कैद हुईं. इनमें से 400 तस्वीरें सिर्फ एक भालू की थीं. इन तस्‍वीरों में वह अलग अलग एंगल से खुद को निहारते देखा जा सकता है.

580 में से 400 तस्‍वीरें अकेले भालू की
ओपन स्पेस एंड माउंटेन पार्क्स ने प्रवक्‍ता ने ट्वीट किया, हाल ही में एक भालू ने एक वाइल्‍ड लाइफ wildlife camera को ढूंढ लिया. आमतौर पर इन मोशन डिटेक्टिंग कैमरों का उपयोग हम वन्‍यजीवों की निगरानी के लिए करते हैं. पर इस भालू ने अपनी खूब तस्‍वीरें खिंचवाईं. जब हमने तस्‍वीरों की छानबीन की तो पता चला कि 580 तस्‍वीरों में 400 अकेले एक भालू की थीं. इस भालू को कैमरे में कुछ ज्यादा दिलचस्पी है और उसे वह मौका भी मिल गया. प्रवक्‍ता ने कहा कि यह तस्वीरें देख हम खूब हंस रहे थे, और हमने सोचा की यह और भी लोगों को पसंद आएगा.

रोमांच‍ित करने वाली तस्‍वीरें
प्रवक्‍ता ने बताया कि wildlife camera हमें यह जानने में मदद करते हैं कि जानवर कहां हैं और एक हफ्ते या साल में कितने दिन इन इलाकों में आते हैं और क्‍या करते हैं. इन्‍हीं तस्‍वीरों में से अक्‍सर हमें कुछ जानवरों की ऐसी पिक्‍चर्स मिल जाती हैं जो हमें रोमांच‍ित कर देती हैं. यह उन्‍हीं में से एक है. इन कैमरों के जर‍िए कई बार हमें नए वन्‍यजीव दिख जाते हैं और फ‍िर उन्‍हें हम नोटिफाई भी कर लेते हैं. प्रवक्‍ता ने बताया कि पार्क में कुल नौ कैमरे लगाए गए है. ये जानवरों की तस्वीरें क्लिक करते हैं या फिर शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करते हैं.अब तक भालू, पक्षी, लोमड़ी और उल्लू समेत कई जानवर इसमें रिकॉर्ड किए गए हैं.

छह लाख बार देखी गई तस्‍वीरें
काले भालू यह सेल्‍फी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. अब तक करीब छह लाख बार इसे देखा जा चुका है. करीब दो हजार लोगों ने रीट्वीट किया है और लगभग सात हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया है. यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कहा, वाकई यह काफी क्यूट है कि एक भालू ट्रेल कैमरे से अपनी 400 तस्वीरें क्लिक कर रहा है, लेकिन जब मैं ऐसा करता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मुझे लेफ्ट स्प्लिट में मुड़ना चाहिए, और ये कि मैं एक प्राइवेट प्रॉपर्टी पर था. एक यूजर ने ट्वीट किया, फीलिंग क्यूट. एक ने कहा, मुझे लगता है कि मैं आगे से ठीक दिखता हूं, लेकिन साइड का क्या? क्या मेरा थूथन बहुत लंबा है?

Tags: Ajab Gajab news, Mp viral news, Trending news, Viral news, Weird news, Wildlife Viral Video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें