सौ.इंस्टाग्राम/oosm.dance: चरवाहे के डांस ने जीत लिया लोगों का दिल, बैकग्राउंड में जानवरों के साथ दिखाया स्टाइल
सोशल मीडिया पर आए दिन आपको बहुत से लोगों के रील, डान्स वीडिओज़ देखने को मिलते होंगे. हर इंसान रील और वीडियो में खुद को परफेक्ट दिखाने की कोशिश में रहता है. बॉलीवुड के गानों पर लोग खुद को स्टार समझते भी हैं, और जताते भी हैं. लेकिन इनके बीच कोई ऐसा होता है जो छा जाता है और जिसकी अदा लोगों को दीवाना बना देती है. ढेरों के भीड़ में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चरवाहे का अंदाज आपका दिल जीत लेगा.
इंस्टाग्राम oosm.dance पर शेयर वीडियो में जानवरों के साथ एक चरवाहे का ने ऐसा डांस किया कि, आप उसके स्टाइल और अदा के दीवाने हो जाएंगे. डांस करने वाले चरवाहे के साथ एक बच्चा और उसके पीछे चल रहे उसके जानवर भी कदम से कदम मिलाते नजर आए. यह वीडियो बाकी हर रील पर भारी पड़ेगी.
बॉलीवुड गाने पर चरवाहे ने किया धांसू डांस
वायरल वीडियो में मटमैले कपड़ों में एक चरवाहा और उसके साथ कुर्ता पहने एक बच्चा थिरकते नजर आ रहे हैं. गाना बज रहा है ‘आगे बाराती, पीछे बैंड बाजा’. शाहरुख खान पर फिल्माए गए इसी गीत पर ये सभी एक स्टार की तरह अदाए और अंदाज दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर कहीं से भी आप ये अंदाजा नहीं लगा सकते कि गाने के साथ बेहतरीन डांस और स्टाइल दिखा रहा ये शख्स एक चरवाहा है. उसके पीछे पीछे उसके जानवर भी चलते आ रहे हैं जिन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वह बैकग्राउंड डांसर्स की भूमिका निभा रहे हैं.
View this post on Instagram
चरवाहे के डांस ने जीत लिया लोगों का दिल
वीडियो में डांस कर रहा चरवाहा अपने जानवरों को शायद चराने लेकर गया था. और लौटते लौटते उसका मूड कुछ मस्ती का हुआ और बस उसने बना डाली बेहतरीन रील. जो देखते ही देखते वायरल होने लगी सोशल मीडिया की दुनिया होती ही ऐसी है. हर हाथ में स्मार्टफोन है लिहाजा इन प्लेटफॉर्म्स पर अपने शौक और टैलेंट को दिखाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता बस मन में आया और बना डाली बेहतरीन रील यकीनन चरवाहे का ये डांस आपका दिल जीत लेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर
एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी